ETV Bharat / state

गोपालगंज में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, दो गुटों के बीच हो रहे झगड़ें में गई जान

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:44 PM IST

बिहार के गोपालगंज में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या (Youth Murder By Beaten In Gopalganj) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है.

पीट पीटकर कर हत्या
पीट पीटकर कर हत्या

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से आपसी रंजिश की घटना सामने आई है. यहां के उचकागांव थाना क्षेत्र (Uchkagaon Police Station) के भूवला गांव में दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े (Clash Between Two Groups) में एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

बताया जाता है कि युवक दो गुटों में हो रहे झगड़े को शांत करने गया था. इस दौरान दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर कर उसकी हत्या दी. मृतक 32 वर्षीय साबिर अली बताया गया है, जो भूवला गांव के शमसुदीन अली का पुत्र था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी कलीम अली को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, भूवला गांव में सोमवार की रात अलाउद्दीन खान और एजाज खान के बीच लड़की की शादी को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान पड़ोस का युवक साबिर अली बीच-बचाव करने पहुंचा, जहां पीट-पीटकर साबिर की हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें: पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग

घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरार छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.