ETV Bharat / state

गोपालगंज में बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का खुलासा, टैबलेट और नगद के साथ 2 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 9:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Loot Case In Gopalganj: गोपालगंज में लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमासों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने बंधन बैंक के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बंधन बैंक के कर्मी से हुई लुट की घटना में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव के पास का है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 15 हजार नगद और एक टैबलेट बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशो में मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी रवीन्द्र कुमार का बेटा बिट्टू कुमार बैठा और सिवान जिलें के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी दिनेश सिंह का बेटा रिंकल कुमार सिंह शामिल है.

दो बदमाश गिरफ्तार: फिलहाल गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 8 जनवरी को दोपहर लगभग 02:00 बजे हथुआ सवरेजी मार्ग पर बंधन बैंक कर्मी अजय कुमार से 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल, टैबलेट और 50 हजार रूपये लूट लिये थे. जिस संदर्भ में हथुआ थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

"तीन बाइक सवार बदमाशों ने 8 जनवरी को बंधन बैंक के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल एक और बदमाश के लिए छापेमारी की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

पुलिस कर रही छापेमारी: अनुसंधान के क्रम में तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन किया गया. घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से लूटा गया टैबलेट और 15 हजार रूपये बरामद किए गए. शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी और अन्य सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पढ़े-गोपालगंज में CSP लूटकांड का VIDEO आया सामने, दो लुटेरों ने 2 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.