ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने बैंक लूट से पहले ही योजना को किया नाकाम, गुप्त सूचना पर 3 अंतरजिला कुख्यात गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 8:20 PM IST

गोपालगंज में लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
गोपालगंज में लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

Gopalganj Crime News: गोपालगंज में बैंक लूटने की योजना बनाते 3 अंतरजिला कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए है. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़ई पट्टी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूटपाट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 लोडेड देसी पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मामले की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

अपराध की योजना बनाते 3 शातिर गिरफ्तार: गिरफ्तार बदमाशो में सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जियाय गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ अभिषेक यादव, जी०बी० नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रितिक कुमार और दरौंधा थाना क्षेत्र के सवान गांव निवासी आदित्य कुमार शामिल है. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एसपी ने पीसी में दी जानकारी: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि कुछ बदमाश बैंक लूट की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.

"गुप्त सूचना मिली कि बड़ई पट्टी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कुछ अपराधकर्मी लूटपाट की योजना बनाए हुए हैं और शिव मंदिर के पास इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद मीरगंज थाना द्वारा घेराबंदी करते हुए बैंक के समीप से 3 कुख्यात अपराधकर्मी को 2 लोडेड देसी पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

गिरफ्तार सभी का आपराधिक इतिहास: पुलिस ने बताया कि तीनों पर मीरगंज थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी सिवान जिला के कुख्यात हैं, जो कई कांडों में वांछित थे. वहीं रितिक कुमार सिवान जिला के कुख्यात अपराधकर्मी गोलू सिंह और विशाल सिंह के गैंग का सक्रिय सदस्य है.

पढ़ें: डबल मर्डर और डकैती की घटना टली, अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.