ETV Bharat / state

डबल मर्डर और डकैती की घटना टली, अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 8:48 PM IST

Criminals Arrested With Weapon : बेगूसराय में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण डबल मर्डर और डकैती की घटना टल गई. दरअसल, पुलिस ने सात बदमाशों को डकैती और दो लोगों की हत्या करने की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. इनलोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और गांजा बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किये गए. एसटीएफ और पुलिस ने डबल मर्डर और डकैती की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया. साथ ही सात अपराधियों को भारी संख्या में हथियार, जिंदा कारतूस और कैश के साथ गिरफ्तार किया है. अपराध की यह योजना जेल के अंदर से रची गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने बेगूसराय और अन्य जिलों में हुई कई वारदातों में अपराध स्वीकार किया है.

बदमाशों के पास भारी संख्या में मिला हथियार : इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अन्दर सभी की जान-पहचान हुई थी. इनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, तीन लोडेड देसी कट्टा, दो मैगजीन, बारह जिन्दा कारतूस, साढ़े तीन किलोग्राम गांजा, पांच हजार कैश और एक स्कॉर्पियो को जब्द किया गया है. एसपी ने बताया की देर रात्रि यह सूचना मिली की मुफस्सिल थानान्तर्गत पानगाछी से पूरब हनुमानगढ़ी ढाला के पास एक सफेद रंग के स्कॉर्पियों पर छह सात की संख्या में अपराधी अवैध हथियार से लैस डकैती की योजना बना रहे हैं.

बरामद गांजा और हथियार
बरामद गांजा और हथियार

"प्राप्त सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसमें एसटीएफ बेगूसराय की टीम को शामिल किया गया. टीम ने सूचनानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए पानगाछी निकट हनुमानगढ़ी ढाला के पास घेराबंदी कर छापेमारी की. इसमें एक स्कॉर्पियों पर सवार सात व्यक्तियों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, कैश और गांजा बरामद हुआ." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

डकैती और दो लोगों की हत्या को देते अंजाम : गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया गया कि पिछले एक माह में सभी मिलकर मुफस्सिल थानान्तर्गत पानगाछी में मोटरसाइकिल लूट, मंसूरचक थानान्तर्गत फाईनेंस कर्मी से लूट-पाट तथा नावकोठी थानान्तर्गत चमरडीहा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक से 50 हजार की रंगदारी की मांग करने की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार ने यह भी स्वीकार किया कि डकैती करने के लिए और नावकोठी थाना व बलिया थानान्तर्गत सुपारी लेकर दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना को लेकर इकट्ठा हुए थे.

टल गई डबल मर्डर और डकैती : एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया की ससमय पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण डबल मर्डर और डकैती की योजना को विफल कर दिया गया. साथ ही सभी अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एसपी पुरस्कृत करेंगे. गिरफ्तार अपराधियों में अंकज कुमार, पटना जिला के मरांची के रहने वाले दिलखुश कुमार सिंह, मुरारी कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार और समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के रहने वाले वसंत कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : लूट करने वाले गैंग का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 9 धराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.