ETV Bharat / state

गोपालगंज: रवि फसल पर कार्यशाला का आयोजन, समस्याओं और बचाव की दी गई जानकारी

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:42 PM IST

गोपालगंज में फसल में होने वाली बीमारियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रबी फसल की बुआई और अन्य उन्नत तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

रवि फसल पर सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गोपालगंज: जिले में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से अंबेडकर भवन में कृषि जागरुकता अभियान चलाया गया. इसमें 2019-20 के जिला स्तरीय रवि कार्यशाला का प्रशिक्षण कराया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी गोपालगंज अरशद अजीज ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रवि फसल से संबंधित दी जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी वेदनारायण ने बताया कि योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर पर किसानों को किस तरह पहुंचाया जाए और रवि फसल से संबंधित जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसान रबी की फसलों से जुड़ी समस्याओं और उनसे बचाव के बारे में जान सके. इसके लिए कार्यशाला के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया. जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकें.

रवि फसल पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अधिकारियों ने दी सहभागिता
जिले के सभी प्रखंड से प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के कर्मी सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी. किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रबी फसल की बुआई और अन्य उन्नत तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर हमारे अधिकारी किसानों को लाभान्वित करेंगे और योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देंगे. साथ ही फसल में होने वाली बीमारियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

Intro:गोपालगंज जिले में आज कृषि विभाग द्वारा कृषि जागरूकता अभियान 2019 20 का जिला स्तरीय रवि कार्यशाला का प्रशिक्षण का कार्यक्रम अंबेडकर भवन गोपालगंज में आयोजित किया गया इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी गोपालगंज अरशद अजीज ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कृषि पदाधिकारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी वेदनारायण ने बताया कि योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर पर किसानों को किस तरह पहुंचाया जाए तथा रवि फसल से संबंधित जानकारी देने के लिए इस कर्मशाला का आयोजन किया गया है जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो इसका प्रशिक्षण इस कार्यशाला में दिया जाएगाBody:गोपालगंज जिले के अंबेडकर भवन में कृषि विभाग गोपालगंज के द्वारा कृषि जागरूकता अभियान 2019 20 का जिला स्तरीय रवि कार्यशाला का प्रशिक्षण का कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी गोपालगंज अरशद अजीज ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड से प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी कृषि विभाग के कर्मी सहित कई अधिकारियों ने सहभागिता की । इससे पहले जिला कृषि पदाधिकारी ने जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी वेद नरायण ने बताया कि योजनाओं का लाभ किस तरह किसानों तक पहुंचाया जाए तथा ज्यादा से ज्यादा रवि फसल से संबंधित जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए एवं फसल में होने वाली बीमारियों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर हमारे अधिकारी किसानों को लाभान्वित करेंगे एवं योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देंगे।

बाईट -- वेद नरायण कृषि पदाधिकारी गोपालगज।Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.