ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: क्रिकेट खेलने में दो पक्षों में मारपीट, बीच-बचाव करने गये व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 12:35 PM IST

बिहार के गोपालगंज में दो किशोरों के क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट में गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय मौजूद लोगों ने व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. तभी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सभी चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man Dies In Gopalganj) कर दी गई. नगर थाना इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों में मारपीट हो गई. इसे देखकर बीच-बचाव करने गये व्यक्ति की एक पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं- Bhagalpur Crime: अपराधियों ने बुजुर्ग को गोलियों से भूना, शव को दरवाजे पर रखकर फरार

क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट में हत्या: नगर थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में दो किशोरों के बीच क्रिकेट खेलने में मारपीट हो गई. तभी मारपीट करते हुए बच्चे को तीसरे व्यक्ति ने देखा तब वह बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंचा. तभी वहां मारपीट करते हुए एक पक्ष के लोगों ने उस व्यक्ति के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

अस्पताल लेकर पहुंचे स्थानीय लोग: वहां पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक और व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसका इलाज जारी है. मृतक व्यक्ति की पहचान कोटवां गांव निवासी हरेराम प्रसाद (पिता शिव अवतार प्रसाद) के रूप में हुई. जबकि मारपीट में घायल व्यक्ति की पहचान रामाशंकर प्रसाद है.

मारपीट की दी जानकारी: जख्मी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि सुरेश राम का पोता छोटू कुमार और नेता प्रसाद के बेटा प्रिंस कुमार के बीच मारपीट हो रहा था. उनलोगों के मारपीट को छुड़ाने के लिए हरेराम प्रसाद और हम गए थे. उसी समय सुरेश राम के पक्ष लेने वाले लोगों ने लाठी-डंडे से हरेराम को पीट दिया. तभी मौके पर ही हरेराम की मौत हो गई. सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस मृतक के गांव कोटवा और अस्पताल में कैंप कर रही है.

"क्रिकेट खेलने के मामूली विवाद में दो लोगों के बीच मारपीट हुई. तीसरे व्यक्ति ने मारपीट को छुड़ाने की कोशिश की. तभी जाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. लाठी डंडे से मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है. वहां मौजूद चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है." - संजीव कुमार,एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.