ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: अपराधियों ने बुजुर्ग को गोलियों से भूना, शव को दरवाजे पर रखकर फरार

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:48 AM IST

बिहार के नवगछिया में एक बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया गया. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के परिजन भी डरे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

Bhagalpur Crime
Bhagalpur Crime

भागलपुर : बिहार के नवगछिया में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों की हिमाकत ऐसी की गोली मारकर भागे नहीं, बल्कि बुजुर्ग के शव को उसके दरवाजे पर लिटाकर फरार हो गए. इस वारदात से इलाके में दहशत है साथ ही पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत कालूचक गांव का है. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति गांव में ही एक आयोजन से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे 3 गोली मारी गई.

ये भी पढ़ें- Akanksha Suicide Case: 'मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है', आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप

जमीन विवाद में मारी गोली: बुजुर्ग के शव की छाती, पीठ और सिर में इन गोलियों के निशाना को देखा जा सकता है. बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग के शव को उसके दरवाजे पर जाकर लिटा दिया और फरार हो गए. ये वारदात बताती है कि कोई पुरानी अदावत हो सकती है. इस वारदात में जयगोपाल यादव का नाम सामने आ रहा है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

आरोपी दरवाजे पर शव रखकर फरार: ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मनबढ़ प्रवृत्ति का है जबकि बुजुर्ग वकील यादव (70 वर्ष) काफी शांत स्वभाग के थे. उनकी गांव में किसी की अदावत भी नहीं थी लेकिन अपना भय और दबदबा कायम रखने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. वकील यादव और जयगोपाल यादव में जमीन का विवाद भी चल रहा था. हत्या की वजह जमीन विवाद ही बताई जा रही है. इस वारदात के बाद परिजन सदमे में हैं. अभी तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है इसलिए परिवार और भी डरा हुआ है.

''इस मामले में हमने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अपने घर से फरार चल रहा है. उसकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.''- नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

''हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है गोली लगने से मौत हुई है कितनी गोली लगी है पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा पुलिस यह भी पता लगा रही है किन वजह से गोली मारी गई है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.''- एसडीपीओ दिलीप कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.