ETV Bharat / state

अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, 5 लाख में बेचने की थी योजना, देवर-भाभी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 9:14 PM IST

पुलिस ने बरामद किया अपहृत बच्चा
पुलिस ने बरामद किया अपहृत बच्चा

गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बड़ेया निवासी एक तीन साल के बच्चे का देवर- भाभी मिल कर पहले अपहरण कर लिया. इसके बाद 5 लाख रुपये में बेचने की साजिश रच डाली(conspiracy to sell for 5 lakhs). समय रहते पुलिस ने न सिर्फ अपहृत बच्चे को बरामद (Kidnapped innocent recovered) कर लिया, बल्कि अपहरणकर्ता देवर- भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के निवासी कृष्णा कुशवाहा (kidnapped child found in Gopalganj) की पत्नी रेखा देवी तीन बेटों के साथ बड़ेया स्थिति एक किराये के मकान में दुकान चलाती है. पति पुणे में वेल्डिंग के काम करते हैं. उनकी दुकान के पास ही कुछ किन्नर भी किराये पर रहते हैं. उसी के साथ अपहर्ता मिर्जापुर के आलापुर गांव का निवासी गरजू यादव का बेटा अमरजीत भी रहता था. उसकी नजर रेखा के 3 वर्षीय बेटा सत्यम पर थी. अक्सर बच्चे को मिठाई व चॉकलेट खिलाकर काफी प्यार करता था. उसने बच्चे की मां को अपने विश्वास में ले लिया. इसी बीच 29 जुलाई को उसने जो किया उसका किसी को अंदाजा नही था.

ये भी पढ़ें :- 50 लाख के लिए हुआ था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा

बच्चे की मां रेखा देवी ने बताया कि बच्चे को चॉकलेट खिलाकर उसे अपने साथ लेकर चला गया. तभी उसके भाई ने उसे देख लिया. अपने बच्चे को न देख रेखा देवी खोजने लगी. जिसके बाद उसके बेटे ने अमरजीत की बारे में बताया. इस घटना के बाद आरोपी अमरजीत से जब फोन पर बात किं गई तो पहले उसने कुछ भी बताने से इनकार किया. बच्चे की मां ने तत्कल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सभी राज उगल दिए.

वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी भाभी ललिता देवी के गिरफ़्तारी में जुट गई. पुलिस ने 29 जुलाई के रात करीब एक बजे जोकन्हा पुल पहुंची जहां आरोपी ललिता देवी बच्चे को लेकर बैठी थी और कही जाने की तैयारी में थी. पुलिस के आने की भनक लगते ही वह बच्चे को लेकर पुल पर से पानी में कूद गई. इसके बाद गन्ने के खेत मे छिप गई. पुलिस ने तत्परता से गन्ने के खेत से मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही ललिता को गिरफ्तार भी कर लिया. बरौली थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी.

ये भी पढ़ें :- पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार

Last Updated :Aug 1, 2022, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.