ETV Bharat / state

50 लाख के लिए हुआ था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 11:13 PM IST

लिस ने पांच घंटे में अपहरणकर्ताओं को दबोचा
लिस ने पांच घंटे में अपहरणकर्ताओं को दबोचा

बक्सर में पुलिस ने दो संगीन मामलों का खुलास किया (Police Solve Two Serious Cases in Buxar) है. महज पांच घंटे के भीतर अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी के साथ-साथ बक्सर पुलिस ने पेट्रोल पंपकर्मी हत्याकांड का भी 3 दिन के अंदर खुलास कर, पांच आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस ने पांच घंटे में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मासूम को छुड़ा (Police Rescued Child from Kidnappers in Buxar) लिया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ और सक्रियता से त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए, महज पांच घंटे के भीतर अपहृत 7 वर्षीय लाडू गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया. इस बाबत बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी बाजार से इंजीनियर के 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर, पचास लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. किंतु पुलिस ने पांच घंटे में ही बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए, दो अपरहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

अपहर्णकर्ताओं के चुंगल से पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया: पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड में भी पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस बहुचर्चित मामले में चार गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, तीन अपहरणकर्ताओं ने किशोर का अपहरण कर, 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आई और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बरामद कर लिया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को इटाढ़ी बाजार निवासी इंजीनियर रामाशीष मिश्रा ने पुलिस को सूचना दिए कि उनके 7 वर्षीय पुत्र लाडू गोपाल का अपराधियों ने अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया गया है.

50 लाख की मांगी गई थी फिरौती: 'पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने फिरौती की मांग किए हुए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए, दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए, बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरणकर्ता पिछले कुछ महीने से उनके मकान में किराएदार के रूप में रहते थे. उनके ससुर से कुछ जमीन खरीदे थे. जिसका बकाया पैसा भुगतान करने को लेकर उनके ससुर द्वारा दबाव बनाया जा रहा था.' - नीरज कुमार सिंह, एसपी

पेट्रोल पंप लूट और हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: वहीं बहुचर्चित पेट्रोल पंप लूट और हत्याकांड में पुलिस ने एक फरार शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया, यह अभियुक्त सिमरी थाना क्षेत्र का निवासी ददन यादव है, जो कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य शूटरों में शामिल था. इस कांड में पुलिस ने पूर्व में ही एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे शूटर के रूप में घटनास्थल पर मौजूद यह शूटर भी पकड़ा गया. फिलहाल एक अन्य फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

तीन शूटरों ने वारदात को दिया था अंजाम: एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने कबूल किया है, कि घटना के दिन एक बाइक पर सवार होकर तीन शूटर, वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे. उनमें यह भी शामिल था. इस मामले में पूर्व में चार गिरफ्तारी हो चुकी है. यह पांचवीं गिरफ्तारी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि महज पांच घंटे के भीतर अपरहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी निश्चित रूप से बक्सर पुलिस की एक शानदार उपलब्धि है. उधर पेट्रोल पंपकर्मी हत्याकांड में भी 3 दिन के अंदर मामले का खुलास कर, पांच आरोपियों की गिरफ्तारी बक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा.. मैं आजाद हो गया...

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 25, 2022, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.