ETV Bharat / state

गोपालगंज के DM को देखिए.. बच्चों को कैसा मिलता है खाना देखने के लिए जमीन पर बैठकर चखा स्वाद

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:07 PM IST

गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी (Gopalganj DM Dr Naval Kishore Choudhary) कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत सरकारी योजनाओं की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच की. साथ ही भोजन की गुणवत्ता जांच के लिए बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजना भी खाया. पढ़ें पूरी खबर....

गोपालगंज डीएम ने बच्चों के साथ खाया आंगनबाड़ी का भोजन
गोपालगंज डीएम ने बच्चों के साथ खाया आंगनबाड़ी का भोजन

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कटेया प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच चल रही है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच (Gopalganj DM Inspected Aganwadi Kendra) गए. जहां वे बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर आंगनबाड़ी केन्द्र के भोजन का स्वाद चखा और भोजन की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई सहित तमाम बिंदुओं को लेकर सेविका को आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: नालंदा में रिश्वत लेते हुए आंगनबाड़ी सेविका का वीडियो वायरल, डीएम ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रखंड में चल रहे योजनाओं की जांच: दरअसल, कटेया प्रखंड में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच कर रहे हैं. इसके लिए डीएम ने अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किया है. वे स्वयं भी रुद्रपुर पंचायत में योजनाओं की जांच करने पहुंच गए. जांच के दौरान डीएम ने नल-जल व मनरेगा योजना सहित पंचायत के सरकारी भवनों का निरीक्षण किया.

साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश: निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रुद्रपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने केंद्र पर पढ़ रहे बच्चों से कई सवाल भी पूछा, जिसका जवाब बच्चों ने आसानीपूर्वक दे दिया. पूछताछ के दौरान एक बच्चे पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि यह बच्चा दूसरे विद्यालय से बुलाया गया है. इस केंद्र का यह छात्र नहीं है. वहीं,आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो में पहुंचकर सभी तरह के रजिस्टर की जांच करते हुए उन केंद्र पर बने बच्चों के लिए भोजन की जांच की और भोजन को स्वयं भी चखा.

यह भी पढ़ें: थप्पड़ मामले पर लखीसराय डीएम की सफाई, कहा- मामला अफसोसजनक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.