थप्पड़ मामले पर लखीसराय डीएम की सफाई, कहा- मामला अफसोसजनक

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 10:11 PM IST

थप्पड़ मामले पर लखीसराय डीएम की सफाई

लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) ने यात्री को थप्पड़ मारने के प्रकरण को अफसोसजनक बताया. उन्होंने कहा कि महिला उप समाहर्ता को अपशब्द कहने के कारण बीडीओ ने ऐसा किया, हालांकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

लखीसराय: रविवार को मास्क जांच अभियान (Mask Checking Campaign in Lakhisarai) के दौरान लखीसराय में बीडीओ ने यात्री को थप्पड़ मारा (BDO Slaps Passenger in Lakhisarai) था. जिसके बाद जिले के लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब इस मामले में लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) ने सफाई दी है. उन्होंने इस घटना को अफसोसजनक बताया है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे यहां जितने भी अधिकारी हैं, सभी सभ्य हैं और संयम में रहते हैं. जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उप समाहर्ता हिना कुमारी ने जब उस व्यक्ति को दंडित किया तो वह अपशब्द कहने लगा. इसी दौरान बीडीओ नीरज कुमार ने अपना संयम खो दिया और उन्होंने ऐसा किया.

देखें वीडियो

डीएम ने कहा कि हालांकि संयम खोना अच्छी बात नहीं है लेकिन ये भी देखना पड़ेगा कि महिला अधिकारी को अपशब्द कहना भी ठीक नहीं था. फिर भी मामले की जांच होगी और उचित कार्रवाई होगी. लोगों को भी देखना चाहिए उनके लिए ही जांच अभियान चलाया जा रहा था. साथ ही मीडिया को भी मर्यादित तरीके से बात रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सभी तैयारी मुकम्मल, मरीजों को नहीं होगी कोई परेशानी: लखीसराय DM

"मैं इस प्रकरण का खंडन करता हूं और मामले में अफसोस जताता हूं. मामले की जांच होगी और उचित कार्रवाई होगी"- संजय कुमार सिंह, डीएम, लखीसराय

आपको बताएं कि बिहार के मुख्य प्रमुख सचिव के आदेश पर लखीसराय जिले के तमाम जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसके अंतर्गत शहीद द्वार रेलवे स्टेशन के समीप भी लखीसराय के उप समाहर्ता हिना कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था. जिसमें कई लोगों से फाइन वसूला गया था. इसी दौरान उग्र होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोप है कि बीडीओ ने एक यात्री को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 10, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.