ETV Bharat / state

Gopalganj Jewelery Shop Loot: 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कारोबारियों का अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:54 PM IST

नाराज व्यापारियों ने दुकान बंद कर की आगजनी
नाराज व्यापारियों ने दुकान बंद कर की आगजनी

गोपालगंज के थावे बाजार में ज्वेलरी शॉप में डकैती का खुलासा (Crime in Gopalganj) पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. पुलिस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ज्वेलरी शॉप में लूट के (Gold Traders Closed Shops in Gopalganj) 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. घटना से नाराज व्यवासायियों ने दुकान बंद कर आगजनी की.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ज्वेलरी दुकान में लूट (Looted From Gold Trader in Gopalganj) मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं होने से सार्रफा व्यापारियों में आक्रोश है. गोपालगंज जिले के थावे बाजार में मां दुर्गे ज्वेलरी शॉप में डकैती (Looted in jewelery shop in Gopalganj) के मामले में पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सर्राफा कारोबारियों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है. सुबह से थावे, मीरगंज, सासामुसा, गोपालगंज समेत विभिन्न प्रखण्डों में सर्राफा कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन कर आगजनी की.

ये भी पढ़ें- बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और हत्या की घटना रोकने में सरकार नाकाम: स्वर्णकार संघ

नाराज व्यापारियों ने लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि, 25 जनवरी को हुई डकेती की घटना के बाद अबतक पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है जबकि सीसीटीवी कैमरे में भी अपराधियों की तस्वीर और लूट की सभी गतिविधियां शामिल है. बता दें कि 25 जनवरी की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ के सोना-चांदी की लूट की थी. (Gold and Silver Jewelery Worth One Crore Looted ) पुलिस ने जांच के बाद 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिला है.

बताते चलें कि बिहार के गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई थी. थावे थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े स्वर्ण दुकान में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की थी. लूट की यह घटना दोपहर की है, जहां, दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकानदार से सोने और चांदी के गहनों की लूट कर ली और जाते-जाते दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.
ये भी पढ़ें- जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिलने पर बोले RCP- क्या ये सभी लोग सक्षम हैं?

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.