ETV Bharat / state

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:01 AM IST

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department team in Gopalganj) ड्रोन की मदद से शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा, खैरा और दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान 5 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शराब भठ्ठियां ध्वस्त
गोपालगंज में शराब भठ्ठियां ध्वस्त

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पाच शाराब भठ्ठियां ध्वस्त (Five liquor distilleries demolished in Gopalganj) की गई है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा, खैरा और दियारा इलाके का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर छापामारी की है. छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने पांच शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 8 हजार लीटर गुड निर्मित पांस नष्ट किया गया. हलांकि टीम के आने की सूचना मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे.

पढ़ें-बिहार के गोपालगंज में 52 हजार पियक्कड़ों की बन गई लिस्ट.. अब घर पर चिपक रहे पोस्टर

शराब तस्करों के लिए चलाया गया ड्रोन अभियान: जिलें में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रही है. इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार (Excise Superintendent Rakesh Kumar) ने बताया कि शराब के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं. इस बीच बैकुंठपुर प्रखण्ड के आशा, खैरा और दियरा इलाके में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे वहीं 8 हजार लीटर गुड़ निर्मित पांस बरामद कर नष्ट किया गया और पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है.

"शराब के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं. इस बीच बैकुंठपुर प्रखण्ड के आशा, खैरा, और दियरा इलाके में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे वहीं 8 हजार लीटर गुड निर्मित पांस बरामद कर नष्ट किया गया और पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

मौके से शराब तस्कर फरार: दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम उनके मंसूबे पर पानी फेरती रही है. कई अभियान के बावजूद शराब निर्माण और तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार ड्रोन की मदद से शराब निर्माण कर रहे लोगों पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई भट्ठियों को ध्वस्त किया है. हालांकि शराब तस्कर उत्पाद विभाग को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

पढ़ें-लो जी! गोपालगंज में 52 हजार पियक्कड़ों की बन गई लिस्ट.. अब घर पर चिपक रहे पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.