ETV Bharat / state

Gopalganj News: मिनी ट्रक में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:24 PM IST

गोपालगंज में शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज में ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ चालक गिरफ्तार हुई है. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जिले में शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने तस्कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया (Driver arrested with huge quantity of liquor) है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Buxar News: मां का इलाज कराने के लिए बेटा बना शराब तस्कर, कहा..'मां की एक किडनी फेल'

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद: दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद होते रही है. वहीं पुलिस की टीम और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब तस्करों और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रोज नए-नए तरीके ईजाद कर शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है.

पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार: उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक मिनी ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पहुंची. जहां जलालपुर मुख्य पथ पर एक मिनी ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में बने तहखाने से 177 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया.

पूछताछ के बाद तस्कर को भेजा गया जेल: पुलिस ने ट्रक से शराब बरामद करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग प्रयासरत है. गुप्त सूचना कार्यवाई करते हुए मिनी ट्रक सहित शराब को जब्त कर लिया गया है और मुजफ्फरपुर जिले के वासुदेव लपुर गांव निवासी रामसूरत राय के बेटे अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.