ETV Bharat / state

मुन्ना किन्नर ने बांटा फेस मास्क और सेनेटाइजर, कहा- पुलिसकर्मी नहीं होते तो बढ़ जाता कोरोना

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:39 PM IST

gopalganj
जिला परिषद सदस्य ने बांटा फेस मास्क

गोपालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सदस्य मुन्ना किन्नर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ कर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. मुन्ना का कहना है कि अगर पुलिस नहीं होती तो जिले में कोरोना पैर पसार लेता.

गोपालगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू है. वहीं, बिहार सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जरुरतमंदों को बीच सामाजिक संगठन के लोग मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. आज, गोपालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सदस्य मुन्ना किन्नर ने पुलिसकर्मियों के सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. पुलिस के बेहतर कार्य को लेकर देश भर के लोग सम्मान दे रहे हैं. वहीं, आज जिला परिषद सदस्य रामदर्शन प्रासाद उर्फ मुन्ना किन्नर ने अपने क्षेत्र के सभी थाने के पुलिस कर्मियों सुरक्षा के लिए फेस मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश का वितरण किया.

gopalganja
पुलिसकर्मियों के बीच मास्क वितरण

लोगों के बीच बांटा जा रहा राहत सामग्री

बता दें कि मुन्ना किन्नर लगातार मजदूर, गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री बाट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर हमारे पुलिसकर्मी नहीं होते तो शायद कोरोना से गोपालगंज जिला ज्यादा प्रभावित होता. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि गोपालगंज से कोरोना भागेगा और जल्द ही इससे जीतेंगे. इसकी चपेट में आए लोग जल्दी ही सकुशल अपने घर वापस लौट जाएंगे.

gopalganja
मास्क वितरण करते मुन्ना किन्नर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.