ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पैसों को दुबई ट्रांसफर करता था सलमान

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:47 PM IST

गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर फ्रॉड करके पैसों को दुबई ट्रांसफर करने का काम करता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज से साइबर बदमाश गिरफ्तार
गोपालगंज से साइबर बदमाश गिरफ्तार

गोपालगंज से साइबर बदमाश गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव में गोपालगंज और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए साइबर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार क्रिमिनल के पास से पुलिस ने लैपटॉप मोबाइल समेत कई समान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार सलमान अली साइबर फ्रॉड करके पैसों को दुबई ट्रांसफर करने का काम करता था.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: बिहार STF ने पांच साइबर अपराधियों को गोपालगंज से दबोचा

गोपालगंज से साइबर बदमाश गिरफ्तार: गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी मुजविल रहमान के बेटा सलमान अली के रूप में की गई है. जो साइबर गैंग का मुख्य सरगना है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं दिल्ली पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज पुलिस एवं दिल्ली पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य सरगना गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज दिल्ली पुलिस साइबर थाना कांड संख्या के आधार पर छापेमारी कर बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी मुजविल रहमान के बेटा मुख्य सरगना सलमान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके पास से 10 मोबाइल, 18 डेबिट कार्ड, 17 सिम कार्ड, वाईफाई डिवाइस, दो लैपटॉप बरामद किया गया. एडीपीओ ने बताया की यह गिरोह हैंडलर का काम करने के साथ साथ दूसरों को ट्रेनिंग देने का काम करता था.

"अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. वह गिरोह हैंडलर का काम करने के साथ साथ दूसरों को ट्रेनिंग देने का काम करता था. खास बात यह है कि यह गैंग साइबर फ्रॉड करके पैसों को दुबई ट्रांसफर करने का काम करता था." - प्रांजल, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.