ETV Bharat / state

गोपालगंज: माले नेताओं ने JDU सांसद पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग ने मांगा रिपोर्ट

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 2:53 PM IST

जिले में माले नेताओं ने जेडीयू सांसद आलोक सुमन पर गंभीर आरोप लगाया है. इस आरोप में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के माध्यम से अवैध तरीके से काउंटिंग हॉल में घुसे जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है.

cpi male leaders accuse jdu mp
माले नेताओं ने जदयू सासंद पर लगाया आरोप

गोपालगंज: जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज को बिहार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र भेजा है. इस भेजे गए पत्र में माले नेताओं के माध्यम से सांसद आलोक कुमार सुमन पर काउंटिंग हॉल में घुसने के आरोप पूरी रिपोर्ट की मांग की है.

जेडीयू सांसद पर लगाया गया गंभीर आरोप
माले ने जेडीयू सांसद आलोक सुमन पर गंभीर आरोप लगाया है. इस आरोप में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन अवैध तरीके से काउंटिंग हॉल में घुसे थे. इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने गम्भीरता से लेते हुए डीएम को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. इसके साथ ही काउंटिंग के समय का वीडिओ और सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है.

काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप
भोरे विधानसभा सीट पर JDU के सुनील कुमार सिर्फ 462 वोट से विजयी घोषित किया है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे भाकपा माले के जितेंद्र कुमार ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाकपा माले ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर पुनर्मतगणना करने की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज जांच करने की बात
इस संदर्भ में सांसद आलोक कुमार सुमन ने बताया कि वे जनता के चुने गए एक जन प्रतिनिधि हैं. वो सांसद के पद पर आसीन हैं, जिसकी एक गरिमा होती है. उन्हें पता है की किसी भी मतगणना स्थल पर एक जनप्रतिनिधि के जाने की इजाजत नहीं होती है. उनके मतगणना हॉल में जाने का कोई सवाल ही नहीं है. वहां सीसीटीवी लगे हुए थे. चुनाव आयोग वहां के फुटेज की जांच करे. उनपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.