ETV Bharat / state

गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:53 PM IST

गोपालगंज में अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जिले के कुचायकोट थाने के कुचायकोट लाइन होटल के समीप का है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advocate Shot Dead
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराध (Crime In Gopalganj) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कुचायकोट थाना इलाके का है. जहां कुचायकोट लाइन होटल के समीप हाईवे पर बदमाशों ने सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या (Advocate Shot Dead) कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:वैशाली में खून के प्यासे बने दोस्त... एक की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी

मृतक अधिवक्ता की पहचान कुचायकोट गांव निवासी राजेश पांडेय के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजेश पांडे अपने एक सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक पर सवार होकर प्रैक्टिश के लिए सिविल कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान अधिवक्ता पोखर भिंडा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइस सवार तीन बदमाशों ने अधिवक्ता को गोली मार दी. इस घटना में अधिवक्ता राजेश पांडेय गंभीर रुप से घायय हो गए. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अधिवक्ता राजेश पांडे की मौत हो गई.

देखें वीडियो

इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. वहीं अधिवक्ता की मौत के बाद सदर अस्पताल में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. फिलहाल इस घटना के बाद अधिवक्ताओ में रोष है. बार एशोसिएशन के सचिव शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में तीन अधिवक्ताओं को टारगेट किया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है.

बार एसोशिएशन के सचिव ने कहा कि आज भी अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जिसके विरोध में नो वर्क रहेगा. साथ ही 6 घण्टे में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोर्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पटना: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.