ETV Bharat / state

Gaya News: रामनवमी के दौरान हुआ विवाद मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा, दोनों पक्षों ने गले मिलकर खत्म किए गिले शिकवे

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:17 AM IST

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव

एक तरफ जहां आज कल नेताओं पर समाज में वैमनस्य फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप लगते हैं, वहीं बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की सार्थक पहल पर हिंदू-मुस्लिम के बीच रामनवमी पर हुए झगड़े को सुलझा दिया गया. जिसके बाद गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे का संदेश देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया..

रामनवमी के दौरान हुआ विवाद मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा

गया: बिहार के गया जिले के चाकन्द प्रखंड में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के दिन रामनवमी का जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग जेल चले गए. तब से लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी. इसे लेकर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने हस्तक्षेप किया. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर सुलह कराया. जहां दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया.

ये भी पढ़ेंः Gaya News: रामनवमी जुलूस के दौरान दो पझों के बीच पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल

मामले को लेकर कई लोग जेल में बंद: इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि चाकन्द प्रखंड के ढकाइन गांव के समीप एक पक्ष के लोग रामनवमी जुलूस लेकर पहुंचे थे. उसी वक्त नमाज का समय हो गया. वहां पर रहे लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को कुछ देर रुकने के लिए कहा ताकि नमाज अता होने के बाद जुलूस को आगे ले जाया जाए. लेकिन मौके पर मौजूद चाकन्द थाना के पुलिसकर्मियों ने जुलूस को आगे बढ़ा दिया. जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद कई लोगों को जेल भेज दिया गया.

"मामले में दोनों पक्ष के निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद हमने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया है. जिसमें यह सहमति बनी है कि अगले वर्ष से जुलूस दूसरे रूट से कन्वर्ट होकर निकलेगा. साथ ही जुलूस के लिए प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. उस दिन जो जुलूस निकाला गया था, उसके लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था. पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना घटी थी. आज लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सुलह किया है और गया शहर से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया गया है"- सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.