ETV Bharat / state

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात स्निफर डॉग ने किया सैल्यूट, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 9:25 PM IST

Dalai Lama Etv Bharat
Dalai Lama Etv Bharat

दलाई लामा को स्निफर डॉग ने सैल्यूट किया. इस दौरान बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने स्निफर डॉग को आशीर्वाद दिया. स्निफर डॉग के सैल्यूट करने और बौद्ध धर्म गुरु द्वारा आशीर्वाद लेने की कुछ तस्वीरें भी आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया : बिहार के बोधगया में पिछले 15 दिसंबर से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास कर रहे हैं. बोधगया प्रवास को लेकर उनकी सुरक्षा मल्टी लेयर की रखी गई है. बिहार एटीएस, तिब्बती सुरक्षाकर्मी, गया पुलिस बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में लगे हुए हैं. वहीं इसके अलावे स्निफर डॉग को भी बौद्ध धर्म गुरु की दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

स्निफर डॉग ने सैल्यूट कर दलाई लामा से लिया आशीर्वाद : इस बीच सुरक्षा में तैनात स्निफर डॉग ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से आशीर्वाद लिया. स्निफर डॉग सुरक्षा कर्मियों के साथ बौद्ध धर्म गुरु के समीप पहुंचा और सैल्यूट किया. उसके सैल्यूट पर बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लमा ने स्निफर डॉग को आशीर्वाद दिया.

स्निफर डॉग बौद्ध धर्म गुरु की सुरक्षा में तैनात : बोधगया में पिछले एक महीने से अधिक समय से प्रवास कर रहे बौद्ध धर्मगुरु लामा की सुरक्षा व्यवस्था में तिब्बती सुरक्षा कर्मी, बिहार एटीएस गया पुलिस को लगाया गया है. सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है. पिछले 15 दिसंबर से स्निफर डॉग बौद्ध धर्म गुरु की सुरक्षा में तैनात है.

बोधगया प्रवास पर हैं दलाई लामा : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का बोधगया आगमन 15 दिसंबर को हुआ था. तब से वह बोधगया प्रवास पर हैं. तिब्बती मोनेस्ट्री उनका प्रवास स्थल है. बोधगया प्रवास पर रहने के दौरान बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम किया था, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए थे. तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम कालचक्र मैदान में 29, 30 और 31 दिसंबर तक चला था.

सीएम-डिप्टी सीएम समेत कई वीआईपी ले चुके हैं आशीर्वाद : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई वीआईपी आ चुके हैं. वहीं, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात स्निफर डॉग ने भी बीते सोमवार को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें :-

दलाई लामा से तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, लालू-नीतीश के अयोध्या जाने के निमंत्रण पर दिया बड़ा बयान

'गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया था, जिसके बाद उन्हें बुद्धत्व की हुई थी प्राप्ति' : दलाई लामा

सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.