ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना, दलाई लामा समेत 35 देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने की शिरकत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 11:02 AM IST

दलाई लामा बोधगया दौरे पर
दलाई लामा बोधगया दौरे पर

Dalai Lama on Bodhgaya Visit: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया दौरे पर हैं. आज उनके सान्निध्य में 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना को लेकर तकरीबन 5 मिनट अलग-अलग देश की भाषाओं में विशेष प्रार्थना की.

गया: विश्व शांति को लेकर बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर स्थित स्तूपा के पास बोधि वृक्ष के नीचे विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. शनिवार की सुबह में विश्व की शांति को लेकर विशेष प्रार्थना शुरु हुई. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सुबह के करीब 8:00 बजे अपने प्रवास स्थल बोधगया के तिब्बती मंदिर से निकले और महाबोधि मंदिर को रवाना हुए. इसके बाद वहां विश्व शांति की प्रार्थना शुरु हुई.

महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए प्रार्थना
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा विशेष पूजा में हुए शामिल

महाबोधि मंदिर में विशेष प्रार्थना: महाबोधि मंदिर में शनिवार को विश्व में शांति की कामना को लेकर विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इसके बाद विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना शुरू हुई. तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना की गई. इसमें अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.

महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए प्रार्थना
महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना

बुद्धम शरणम् गच्छामि से हुआ गुंजायमान: महाबोधि मंदिर में विश्व शांति की कामना को लेकर हुई विशेष प्रार्थना में बुद्धम शरणम् गच्छामि से मंदिर परिसर गुंंजायमान हुआ. विश्व शांति की प्रार्थना 14वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में बौद्ध विद्वानों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने देश की भाषाओं में की गई. भारतीय भाषा के साथ विश्व शांति की कामना की प्रार्थना शुरू हुई. इसके बाद श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, कंबोडिया, ताइवान, कोरिया, वियतनाम, तिब्बत जापान आदि देशों की भाषाओं में विश्व शांति की प्रार्थना की गई.

दलाई लामा बोधगया दौरे पर
35 देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने की शिरकत

ये भी पढ़ें:

सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

बुद्ध की ज्ञानस्थली से बोले दलाईलामा, दूसरों को सुख पहुंचा कर ही विश्व में लाई जा सकती है शांति

बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम का 3 दिवसीय सम्मेलन शुरू, 35 देशों के 2500 बौद्ध विद्वानों का जुटान

दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.