ETV Bharat / state

दबंगों की पिटाई से दुकानदार की आंख की रोशनी गयी, नाक की हड्डी भी टूटी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:45 PM IST

दुकानदार की गयी आंख
दुकानदार की गयी आंख

गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा लिट्टी-चोखा बेचने वाले एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गयी. जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई और नाक की हड्डी टूट गई है. आरोप है कि आवेदन देने पर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.

गया: बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र (Mohanpur Police Station Area) में दबंगों के द्वारा दुकानदार की पिटाई (Shopkeeper Beaten by Dabangs) का मामला सामने आया है. पूर्व से घात लगाए दबंगों ने दुकान बंद कर लौट रहे युवक की लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई कर दी. जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई और नाक की हड्डी टूट गई है. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचा लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिससे थक-हारकर कई दिन बाद पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी.

ये भी पढ़ें- गया में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इस संबंध में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगलती गांव निवासी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वह गया शहर के टावर चौक के समीप लिट्टी-चोखा बेचता है. गत 18 अक्टूबर को वह मोटरसाइकिल से मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगलती गांव जा रहा था. तभी थाना से कुछ दूर पर पूर्व घात लगाए गांव के ही दबंगों ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट की. साथ ही पैसे भी छीन लिये.

उनका कहना है कि इस हमले में उनकी नाक की हड्डी टूट गई और आंख की रोशनी चली गई. चोट लगने के बाद खून से लथपथ वह मोहनपुर थाना पहुंचा. जहां पहले इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन मोहनपुर थाना द्वारा आवेदन देने पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. लाचार होकर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी. जिसके बाद मगध मेडिकल थाना के द्वारा फर्द बयान लिया गया. हमारी मांग है कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग इस तरह की हरकत करते हैं. बेवजह लोगों की पिटाई करना और पैसे छीन लेना उनकी आदत बन गई है. स्थानीय थाना से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.