ETV Bharat / state

गया:10 सीटों पर मतदान जारी, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:24 PM IST

gaya
गया

गया की दस विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. लेकिन कई सीटों पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है.

गया: मगध साम्राज्य की राजधानी गया वर्तमान में भी सूबे की राजनीति का नब्ज है. गया जिले की दस विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक गलियारों में अलग रसूख रखता है. गया का रिवाज है जिसकी भी सत्ता आये मंत्री तो गया से कोई न कोई बनेगा. दस विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर है लेकिन छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी दंगल को त्रिकोणीय बना रहे हैं. सबसे ज्यादा त्रिकोणीय मुकाबला जिले के वजीरगंज विधानसभा और शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.

त्रिकोणीय मुकाबला
शेरघाटी विधानसभा से जदयू के विनोद कुमार यादव तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. राजद से मंजू देवी अग्रवाल से इनका सीधा मुकाबला है. वहीं, लोजपा प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव और जाप पार्टी के उमेर खां उर्फ टिका खां ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. गया शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार को इस बार गया नगर निगम डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के प्रचार प्रसार से अरसे बाद प्रेम कुमार को कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि, इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को नहीं मिल रहा है. टिकारी विधानसभा से हम के प्रत्याशी अनिल कुमार की टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार से है. इस विधानसभा से पूर्व विधायक शिव वचन यादव और लोजपा प्रत्याशी कमलेश शर्मा मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं.

प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
बोधगया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत राजद के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. उनका सीधा टक्कर भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी से है. इस विधानसभा में पूर्व विधायक अजय पासवान चुनावी मैदान में हैं. जिसके कारण मुकाबला त्रिकोणीय बनते दिख रहा है. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अवधेश सिंह के बेटे शशि शेखर चुनावी मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा के वीरेंद्र सिंह के बीच देखने को मिल रहा है. वहीं, वजीरगंज विधानसभा में बहुपक्षीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भासपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार, जाप प्रत्याशी कन्हैया कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी शीतल प्रसाद यादव ने इस विधानसभा क्षेत्र में बहुपक्षीय मुकाबला बना दिया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर है.

7वीं बार भी ताल ठोक रहे डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव
अतरी विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक के बेटे अजय यादव उर्फ रंजीत यादव का सीधा मुकाबला जयदेव की एमएलसी मनोरमा देवी से है. वहीं, लोजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह को चुनाव मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है. बाराचट्टी विधानसभा से वर्तमान विधायक राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी से इनका टक्कर है. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक राजीव रंजन दागी भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला राजद के विनय यादव से है. इस विधानसभा क्षेत्र में भी मुकाबला जन अधिकार पार्टी से पूर्व नक्सली सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी के चुनाव में आने से त्रिकोणीय हो गया है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से लगतार 6 बार से विधायक रहे डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सातवीं बार भी ताल ठोक रहे हैं इनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी अभय कुशवाहा से है. वहीं, लोजपा ने भूमिहार जाति का उम्मीदवार खड़ा किया है इसलिए मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.