ETV Bharat / state

Gaya Crime News: मोहनपुर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक ग्रामीण की मौत, कैम्प कर रही पुलिस

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:03 PM IST

Gaya
गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत

गया जिले में दो पक्षों के बीच जाकर गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य को भी गोली लगने की बात कही जा रही है...

गयाः जिले के मोहनपुर प्रखंड में पैसे के लेन-देन को लेकर चली गोली (Firing) में एक युवक की मौत हो गई है. युवक दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को देख रहा था कि इसी दौरान हुई गोलीबारी का चपेट में वो आ गया. मामले में एक और युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है. जितकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं इस गोलीबारी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Gaya Cime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी का बेस कैंप फूंकने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर बढ़ा मामला
घटना जिले के मोहनपुर प्रखंड के डेमा पंचायत के राजवर गांव की है. जहां मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर गोलीबारी हुई है, गोलीबारी में मारे गए युवक की पहचान मुकल यादव के रूप में की गई है जिसकी उम्र 30 साल बताई जाती है.

दरअसल डेमा पंचायत के वर्तमान मुखिया पति दिलीप यादव और बरगावा गांव के रामबली यादव के बीच बकाया पैसे के लेन देन को लेकर ये पूरी घटना घटी है. जानकारी के अनुसार बरगवा गांव के रहनेवाले रामबली यादव की गांव में ही एक दुकान है.

दोपहर को वो अपनी दुकान पर ही था. इस बीच डेमा पंचायत के मुखिया पति दिलीप यादव अपने समर्थकों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे और बकाया पैसे की लेन-देन की बात कहने लगे. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. दुकान पर लगी भीड़ व बहस होती देख रामबली यादव के भी समर्थक मौके पर पहुंच गए.

मुखिया पति ने दी थी खेत जोत लेने की धमकी
रामबली यादव के पास मुखिया पति दिलीप यादव का एक साल पहले बालू- गिट्टी का पैसा बकाया था. जिसको लेकर वो पैसे मांगने रामबली के पास पहुंचा था. दोनों के बीच इस दौरान विवाद हो गया. ग्राम पंचायत डेमा के मुखिया पति दिलीप यादव ने कहा कि पैसा नहीं देने पर जमीन जोत लेने की बात कही. पैसा नहीं देने की स्थिति में बरगावां स्थित गुहटी पोखर के समीप रामबली यादव की जमीन पर मुखिया पति ने ट्रैक्टर उतार दिया. जितके कारण विवाद और बढ़ गया.

10 राउंड से ज़्यादा गोलीबारी
मामले को लेकर बजाया जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच 10 राउंड से ज़्यादा गोलीबारी हुई. इस बीच गोलीबारी की घटना को देख रहे एक युवक मुकल यादव के पेट में गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोलीबारी में एक और युवक को गोली लगी है, पर उसका कोई अता-पता नही है. मृतक मुकुल यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व से दोनों पक्षों में जमीन विवाद था और पैसों के लेन देन के मामले में अवैध हथियार से गोलीबारी की गई है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है. घटनास्थल पर डीएसपी बोधगया और थाना प्रभारी ने दल बल के साथ कैम्प किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.