ETV Bharat / state

ओडिशा पुलिस की गया में छापेमारी, नकली दवा सप्लाई मामले में 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 2:28 PM IST

बिहार के गया में ओडिशा पुलिस ने नकली दवा सप्लाई (Fake Medicine in Odisha) करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ओडिशा पुलिस ने गया पहुंचकर गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो आरोपियों को धर दबोचा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

उड़ीसा पुलिस की गया में छापेमारी
उड़ीसा पुलिस की गया में छापेमारी

गया: बिहार के गया में ओडिशा पुलिस की छापेमारी (Odisha Police raids in Gaya) देखने को मिली है. ओडिशा के पुरी घाट थाने की पुलिस ने गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की, इस दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि इनके द्वारा ओडिशा में बड़े पैमाने पर नकली दवा की सप्लाई (fake drug supply) की जा रही थी.

पढ़ें-वैशाली में कीटनाशक बनाने वाली नकली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार



संयुक्त छापेमारी में 2 गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार ओडिशा की पुरी घाट थाना क्षेत्र पुलिस गया पहुंची थी. गया में पहुंचने के बाद पुरी घाट की पुलिस ने सिविल लाइन थाना की पुलिस से संपर्क साधा, पूरे मामले की जानकारी के बाद सिविल लाइन और पुरी घाट थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी शुरू की, इस दौरान चिन्हित2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों लोग दवा कारोबारी बताए जा रहे हैं.


निर्गत लाइसेंस पर उड़ीसा में नकली दवा धंधा: पुलिस के मुताबिक इन लोगों के नाम पर लाइसेंस निर्गत है. उसी लाइसेंस के आधार पर ओडिशा में काम चल रहा था. इस दौरान बड़ी खेप नकली दवा की बरामदगी ओडिशा पुलिस ने की थी. इसके बाद ओडिशा पुलिस नकली दवा मामले का लिंक तलाश रही थी. ओडिशा में कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद गया में दबिश दी गई और 2 लोगों को दबोच लिया गया.

गया के इन लोगों की हुई गिरफ्तारी: गया में छापेमारी के दौरान पुरी घाट और सिविल लाइन थाना की पुलिस ने रामपुर थाना अंतर्गत जेल प्रेस कॉलोनी में दबिश दी. इस दौरान आलोक कुमार मिश्रा और हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हीं दोनों के नाम पर लाइसेंस निर्गत था, जिससे बड़े पैमाने पर ओडिशा में नकली दवा का गोरख धंधा संचालित किया जा रहा था. ओडिशा पुलिस को अनुमान है कि बड़े पैमाने पर ओडिशा में नकली दवा की सप्लाई हुई है. वहीं ओडिशा पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपितों को लेकर गया से रवाना हुई है.


"ओडिशा में नकली दवा की सप्लाई के मामले में गया से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उड़ीसा के पुरी घाट और सिविल लाइन थाना की पुलिस की छापेमारी में दोनों की गिरफ्तारियां की गई. गिरफ्तारी के बाद ओडिशा पुलिस दोनों को लेकर वापस रवाना हो गई है. उड़ीसा में नकली दवा की बड़ी खेप बरामद की गई थी, जिसके बाद गया में वहां की पुलिस ने दबिश दी."-अब्दुल गफ्फार, थानाध्यक्ष, सिविल लाइन गया

पढ़ें- यहां सालों से चल रहा था 'मौत' का कारोबार, भारी मात्रा में नकली दवा जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.