ETV Bharat / city

बोधगया में नकली दवा फैक्ट्री और अवैध शराब भंडारण का खुलासा, 8 की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:55 PM IST

बोधगया में नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जिले में नकली मेडिसिन और शराब भंडारण का उद्भेदन किया है. मामले में आठ लोगों (Eight Criminals Arrest in Gaya) के साथ भारी मात्रा में नकली दवा और विदेशी शराब बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नकली दवा फैक्ट्री और अवैध शराब भंडारण का खुलासा
नकली दवा फैक्ट्री और अवैध शराब भंडारण का खुलासा

गया: बिहार के गया के बोधगया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री और विदेशी शराब के भंडारण का खुलासा (Fake Medicine Factory Exposed in Gaya) किया है. गया डोभी मुख्य सड़क के किनारे वीरान पड़े एक व्यवसायिक कैम्पस में यह अवैध धंधा हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर जब यहां पुलिस ने दबिश दी तो छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गए. उक्त कैम्पस के मुख्य द्वार पर हमेशा ताला लटका रहता था. अंदर में पुलिस को डिस्पोजल ग्लास बनाने की फैक्ट्री मिली. जिसमें एक गुप्त दरवाजा था.

ये भी पढ़ें- सारण में 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

नकली दवा का भंडाफोड़: पुलिस जब उसके अंदर पहुची तो नकली दवा बनाने की मशीन और भारी मात्रा में तैयार नकली दवा मिली. साथ ही विदेशी शराब की बड़ी खेप भी बरामद की गई. वहां पर विदेशी शराब ब्रांड के रैपर और कॉर्क भी मिले. जिससे पता चलता है कि बाहर से शराब मंगाकर उस पर झारखंड का रैपर लगाकर बेची जाती थी. इस संबंध में गया के सिटी एसपी राकेश कुमार (Gaya City SP Rakesh Kumar) ने बताया कि कुल 4 हजार 77 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

'इसके अलावे एक जाइलो कार, स्कूटी, मोबाइल फोन्स और भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गयी है. उक्त फैक्ट्री में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनके निशानदेही पर और 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस तरह से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो भंडारण स्थल है, वह किसी जनप्रतिनिधि का है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है.' - राकेश कुमार, सिटी एसपी, गया

ये भी पढ़ें- नालंदा में एक करोड़ की शराब जब्त, कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.