ETV Bharat / state

Murder Of JDU Leader in Gaya: सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:49 PM IST

गया में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्या
गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्या

बिहार के गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्या (Sunil Singh of JDU Shot Dead in Gaya) कर दी गई है. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सुनील सिंह पर ताबड़तोड़ 4 गोलियां बरसाईं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई और उसकी पत्नी समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्या

गया: बिहार के गया में जेडीयू नेता की हत्या (Murder Of JDU Leader in Gaya) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हथियार से लैस अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं 4 से अधिक गोलियां लगने की वजह से जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. मृतक सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने देवरानी और उसके मायकेवालों पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें-गयाः चुनावी रंजिश में गोली मारकर युवक को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

देर रात हुई घटना: यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की मुफस्सिल थाना अंतर्गत सलेमपुर बहुरा बीघा में घर पर ही गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. इस घटना के बाद जदयू नेता के समर्थकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना की जानकारी के बाद देर रात में ही गया एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गए हैं. वहीं घटना के बाद से जदयू नेता के घर पर मातम पसरा है.

आपसी विवाद में हुई गोलीबारी: बता दें कि जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह को 4 से अधिक गोलियां अपराधियों ने मारी है. ताबड़तोड़ गोली मारे जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गया के एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि आपसी विवाद में यह घटना हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. हत्या की घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वो खुद घटनास्थल पर गए थे. अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.


छोटा भाई और उसकी पत्नी पुलिस हिरासत में: इस घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में प्रथम दृष्टया मिले सुराग के आधार पर मृतक सुनील सिंह के छोटे भाई तेज प्रताप सिंह और उसकी पत्नी अंजली सिंह को हिरासत में लिया गया है. वहीं कई और संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हो रही है.

बाहर से भाड़े पर लाए गए थे शूटर: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह की हत्या करने के लिए भाड़े पर शूटर बाहर से लाए गए थे. वारदात से पहले सुनील सिंह की एक-एक गतिविधि की रेकी की जा रही थी. कई दिनों से रेकी किए जाने की बात सामने आ रही है. कई दिनों की रेकी के बाद अपराधियों को यह पता था कि सुनील सिंह किसी बर्थडे पार्टी में जाने वाले हैं तो यहीं पर उनकी हत्या की वारदात को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग रची गई थी. उसके बाद शुक्रवार की रात को बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों द्वारा आधा दर्जन से भी ज्यादा फायर किए गए. गोली काफी नजदीक से सटाकर मारी गई, जिससे जेडीयू नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा: वहीं, जिला जेडीयू के नेताओं ने कहा है कि अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. 2 दिनों के अंदर यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. वे मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपियों को सजा दिलाई जाए.

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ: उधर, गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में सस्पेक्टेड लोग शामिल हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

"जेडीयू नेता की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया मिले सुराग के आधार पर मृतक सुनील सिंह के छोटे भाई तेज प्रताप सिंह और उसकी पत्नी अंजली सिंह समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अपराधी बचेंगे नहीं"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated :Feb 11, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.