ETV Bharat / state

गया में हार्डकोर नक्सली हेमराज गिरफ्तार, कौलेश्वरी जोन की टीम से जुड़ा था माओवादी

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:53 PM IST

गया में हार्डकोर नक्सली हेमराज गिरफ्तार (Naxalite Hemraj Bhuyan arrested) हुआ है. नक्सली हेमराज कौलेश्वरी जोन की टीम से जुड़ा हुआ था. पुलिस टीम को उक्त नक्सली की कई अरसे से तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर.

हार्डकोर नक्सली हेमराज गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली हेमराज गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में कुख्यात नक्सली हेमराज भुईयां को सुरक्षाबलों की टीम ने गिरफ्तार (Naxalite Hemraj Bhuyan) किया है. गिरफ्तार माओवादी की तलाश अरसे से हो रही थी. गया जिले के धनगाईं थाना अंतर्गत रविवार को एसएसबी 32 वीं वाहिनी 'ए' समवाय, धनगाई पुलिस और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त

कौलेश्वरी जोन से जुड़ा हुआ था नक्सली: कौलेश्वरी जोन के माओवादी कमांडर इंदल भोक्ता की टीम का सदस्य हेमराज भुईयां उर्फ हेमराज भारती को धनगाई के क्षेत्र में देखे जाने की सूचना सुरक्षाबलों को मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर 32वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई एसएसबी के अधिकारी दीपक कुमार मीणा द्वारा किया गया, जिसमें धनगाईं पुलिस और बाराचट्टी पुलिस भी शामिल थी.

इलाके का घेराव कर की छापेमारी: एसएसबी और पुलिस के टीम ने इलाके का घेराव कर छापेमारी शुरू की. ताबड़तोड़ चली छापेमारी के बीच हार्डकोर नक्सली हेमराज भुईयां उर्फ हेमराज भारती को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद कुख्यात नक्सली को बाराचट्टी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. धराया नक्सली कई माओवादी गतिविधियों में संलिप्त बताया जाता है.

झारखंड के चतरा का है रहने वाला है नक्सली: हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हेमराज को बेंगुआतरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत जोरी थाना के केडीमौव मोह का निवासी है. सुरक्षाबलों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह काफी कुख्यात नक्सली है और इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.