ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड के आरोपी सहित कुल 8 पर सीसीए लगाने की तैयारी में पुलिस

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:26 AM IST

गया
गया

पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने आठ लोगों पर सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि ये अपराधी आगामी चुनाव को देखते हुए जमानत लेने की फिराक में हैं ताकि चुनाव को प्रभावित कर सकें. भयमुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से पुलिस इन सभी अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है.

गया: पुलिस इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. पुलिस जिले के 8 दुर्दांत अपराधियों पर सीसीए लागने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए पुलिस ने जिलाधिकारी के पास अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगाने का प्रस्ताव भेजा है. आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: गया: व्यवसायी को लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

पंचायत चुनावों को देखते हुए सीसीए लगाने का प्रस्ताव
गया एसएसपी आदित्य कुमार ने आठ लोगों पर सीसीए लगाने के संबंध में बताया कि हमने विभिन्न थानों से प्रस्ताव लिए थे. जिसमें से आठ लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इन सभी पर संगीन अपराध पहले से ही दर्ज है, फिलहाल सभी जेल में बंद हैं. इन पर सीसीए लगने पर ये एक साल तक जेल में रहेंगे. आदित्य कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को नजदीक देखते हुए ये सभी आरोपी जमानत पर जेल से छूटने के फिराक में हैं. जिससे ये सभी पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चुनाव को प्रभावित कर सकें. इसलिए जिलाधिकारी को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि इन सभी पर सीसीए लगाया जाए. ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार के भय का माहौल पैदा न हो.

यह भी पढ़ें: गया के बेलागंज में इस बार बुजुर्ग से 49 हजार रुपये की छिनतई

इन पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव
जिले के डोभी थाना क्षेत्र के मुनारिक यादव, टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मुकेश सिंह, धनगाई थाना क्षेत्र के विनोद कुमार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अनिल रवानी, कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेश यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के सुधांशु कुमार, रामपुर थाना क्षेत्र के तिरेल यादव और रामपुर थाना क्षेत्र के प्रेम यादव पर सीसीए लगाया गया है. इन सभी आठों अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव पुलिस ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से कोर्ट तक समर्पित किया है. साथ ही इन सभी का आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी ताकि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए इन पर सीसीए लागू रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.