ETV Bharat / state

गया में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:29 PM IST

गया के शेरघाटी में बेखौफ बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में खौफ का माहौल है. पढ़िये पूरी खबर..

गया में गोली मारकर हत्या
गया में गोली मारकर हत्या

गया: बिहार के गया जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना किसी भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. जहां रात में शादी समारोह से घर लौट रहे एक कपड़ा व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Gaya Police) मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:पटना में घरेलू विवाद से परेशान मां-बेटे ने गंगा में कूदकर दी जान

बताया जा रहा है कि शहर के काजी मोहल्ला सोनार टोली के समीप शनिवार की संध्या लगभग 8 बजे मुख्य मार्ग में शादी समारोह से अपना डेरा लौट रहे एक व्यवसायी मोहम्मद तैयब की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार गोली व्यवसायी के सीने में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद तैयब अपनी 8 वर्षीय पुत्री के साथ बगल के शादी समारोह से वापस लौट रहा था. इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी. गोली बहुत नजदीक से मारी गई है.

देखें वीडियो

लोगों के अनुसार गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. मृतक के पुत्री घर में जाकर अपने पिता के साथ छीन झपट करने और गोली मारने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. परिजन घायल मोहम्मद तय्यब को घटनास्थल से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक साकेत कुमार ने बताया कि वाहन में ही देखने से स्पष्ट हो गया कि गोली की घटना के शिकार व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसलिए उसका पंजीकरण भी नहीं किया गया.

वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए शेरघाटी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गोली से घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मृतक की पहचान हाल मुकाम काजी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद तैयब के रूप में की गयी है. स्वजनों ने बताया कि मृतक स्थानीय सुमाली मोहल्ला स्थित रूबी सिंगार स्टोर में स्टाफ के रूप में काम करता था. इसके अलावा कपड़े के कारोबार में पार्टनरशिप था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:नवादा में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.