ETV Bharat / state

गया OTA से रवाना हुआ सेना का 4 माइक्रोलाइट विमानों का दल, देगा राष्ट्रभक्ति का संदेश

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 11:58 AM IST

ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया (Gaya Officers Training Academy) से देशभक्ति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से सेना का माइक्रोलाइट अभियान दल गया से बेंगलुरू रवाना हो गया है. यह दल 17 दिनों में 5000 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा.

देशभक्ति का संदेश फैलाने गया से सेना का दल रवाना
देशभक्ति का संदेश फैलाने गया से सेना का दल रवाना

गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Gaya Officers Training Academy) से देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए भारतीय सेना का माइक्रोलाइट अभियान दल रवाना हुआ है. यह दल 17 दिनों तक गया से बेंगलुरू की लगभग 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों के बीच देशभक्ति का संदेश फैलाएगा.

ये भी पढ़ें- गया OTA में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन, देखें VIDEO

गया से निकला भारतीय सेना का दल: ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया से आजादी का अमृत महोत्सव और 11वें एएससी रीयूनियन के उपलक्ष्य में सेना का माइक्रोलाइट अभियान दल गया से बेंगलुरू तक चार माइक्रोलाइट विमानों के बेड़े के साथ सबसे पहले वाराणसी और फिर रीवा के लिए रवाना हुआ है. आर्मी एडवेंचर विंग की एक टीम के नेतृत्व में अभियान को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया से हरी झंडी दिखाई गई.

17 दिनों में तय की जाएगी 5000 किलोमीटर की दूरी: कर्नल लक्ष्मीकांत यादव (टीम लीडर) की टीम कर्नल राहुल मनकोटिया के साथ बीएचयू वाराणसी के बाद रीवा(मध्यप्रदेश) और फिर देश के अन्य हिस्सों में जाएगी. कर्नल लक्ष्मीकांत यादव (टीम लीडर) की टीम 1 दिसंबर 2022 को कर्नल राहुल मनकोटिया, कर्नल पी पी सिंह, चैतन, नायक प्रदीप सिंह, नायक राहुल कुमार, नायक यादव विजय कुमार और नायक विपिन शर्मा के साथ जबलपुर के लिए रवाना होगी. इस अभियान में लगभग 17 दिनों में 5000 किलोमीटर की दूरी पर एक क्रॉस कंट्री उड़ान शामिल है, जिसमें प्रशासन और रखरखाव के हाल्ट शामिल हैं.

"हम दिन में उड़ान भरते हैं और रात के समय में विमानों का रखरखाव करते हैं. इस तरह के अभियान हमेशा रोमांचकारी और साहसिक होते हैं. अभियान का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में तैनात हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर करके देशभक्ति के संदेश को फैलाना है"- लक्ष्मीकांत यादव,टीम लीडर कर्नल

ये भी पढ़ें- 19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.