मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में दो युवक की मौत (Two Youths Died In East Champaran) हो गई. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के अशोक चौक की है. शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवक की मौत हुई है. वहीं दो मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. मृतक शिवम कुमार मधुबन का रहने वाला था. वहीं मो. मासूम गंगापुर का रहने वाला था. दोनों मृतक शौचालय की टंकी में घुसे मजदूरों को बचाने गए थे.
ये भी पढे़ं-Gaya News: 3 बच्चे समेत चार की मौत, दम घुटने से गई सभी की जान
शौचालय की टंकी में दम घुटने से मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबन के अशोक चौक पर विश्वनाथ साह अपना नया मकान बनवा रहे हैं. जिसके नवनिर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर राजू चौधरी और धीरज चौधरी टंकी में घुसे थे. टंकी में दोनों का दम घुटने लगा. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु किया, तो साइकिल से घर जा रहा मो. मासूम मजदूरों को बचाने के लिए टंकी में उतर गया. जहां उसका भी दम घुटने लगा. उसके बाद शिवम टंकी में उतरा. शिवम भी टंकी के अंदर बेहोश हो गया. फिर ग्रामीणों ने टंकी फोड़कर चारों को निकाला. लेकिन तबतक शिवम कुमार और मो. मासूम की मौत हो चुकी थी.
दो मदजूर का इलाज जारी: इधर दो मजदूर की सांसे बची हुई थी. लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मधुबन सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों इलाजरत मजदूर चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मृतक शिवम और मो. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं-कुएं में गिरी बकरी को बचाने में 2 लोगों की दम घुटने से मौत, एक की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें-पटना: कुआं की सफाई के दौरान दम घुटने से 3 लोगों की मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP