ETV Bharat / city

पटना: कुआं की सफाई के दौरान दम घुटने से 3 लोगों की मौत

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 4:37 PM IST

अपने दोनों बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता सुरेश साव और माता का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र कुमार का मंगलवार को मिलिट्री में भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना: दुल्हिन बाजार अंतर्गत सिंघाड़ा गांव में एक की परिवार के दो सगे भाइयों और चाचा की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त गजेंद्र कुमार, शंकर कुमार और मोहन साव के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. घर का चिराग बुझने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

दम घुटने से हुई मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह गजेंद्र कुमार और शंकर कुमार अपने चाचा मोहन के साथ के साथ कुएं की सफाई करने के लिए उसके अंदर उतरे थे. यहां दम घुटने से तीनों बेहोश हो गए. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पीएचसी ले जायागा. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लोगों ने काटा बवाल
इसके बाद ग्रामीणों ने पीएचसी में जमकर बवाल काटा और अस्पताल के एम्बुलेंस को पटना की तरफ लेकर चले गए. हालांकि बाद में परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

इधर, अपने दोनों बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता सुरेश साव और माता का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र कुमार का मंगलवार को मिलिट्री में भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा थी.

  • पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अस्पताल आने के पहले ही हो चुकी थी मौत
दुल्हिन बाजार पीएचसी के डॉक्टर आनंद ने बताया कि अस्पताल आने के पहले ही गजेंद्र कुमार, शंकर कुमार और मोहन साव की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी होने के कारण तीनों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Intro:दुल्हिन बाजार से बड़ी घटना
एक ही परिवार के दो सगे भाई और चाचा के मौत।
घर मे कुआँ साफ करने के दौरान एक एक कर तीनो की मौत।
घर का बुझ गया चिराग बुजुर्ग माता पिता को रो रो कर बुरा हाल


Body:पटना के सटे दुल्हिन बाजार अंतर्गत सिंघाड़ा गांव में सोमवार की सुबह ही एक घर का चिराग बुझ गया ,खबर मिलते ही गांव में चीत्कार होने लगा ।
ताजा घटना दुल्हिन बाजार प्रखंड के सिंघाड़ा गांव में अहले सुबह सुरेश साव के बेटा योगेंद्र कुमार घर के सूखे कुँआ का सफाई करने के लिए जैसे ही कुआँ में सीढ़ी के शेयर उतर ही था कि दम घुटने से बेहोस होकर गिर पड़ा छोट भाई ने जब देखा तो उसे निकलने के लिए कुआँ में नीचे गया वह भी बेहोस हो कर गिर पड़ा घर के परिवार के चीत्कार का आवाज सुन बाहर से चाचा मोहन साव कुआँ से निकलने के लिए जैसे ही कुआँ में नीचे गया वैसे ही वह भी बेहोस होगये ,किसी तरह काफी कोशिश के बाद तीनों को बेहोशी के हालत में कुआँ से बाहर निकाल कर दुल्हिन बाजार PHC में लाया जहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित किया, वही मौत की सूचना पर ग्रामीण जमकर PHC में बबाल काटा ओर जबरन अस्पताल के एम्बुलेंस पर लेकर पटना चले गए ।बे

मृतक का पिता सुरेश साव दोनों बेटा के मौत की खबर से रोने से बेहोस हो जा रहे थे,ग्रामीणों ने बुजुर्ग सुरेश को ढांढस बन्ध रहे थे वही घर मे बुजुर्ग माता का रो रो कर बुरा हाल था वही पड़ोस की महिला मृतक के बुजुर्ग माता को समझने का कोशिश कर रहे है ,उस समय का दृश्य हृदय विदारक था हर किसी की आँख में आँसू और गम झलक रहा था ,आज महिला अखण्ड सुहाग के लिए निर्जला ब्रत रखती है वही इस महान पर्व पर उस गांव में जिस घर से दो दो चिराग बुझ गया हो उस गांव के महावल गम में बदल गया ,जिधर देखिए उधर चीत्कार ही चीत्कार मचा है ।
बतादे की सुरेश साव का दो ही लड़का बड़ा गजेंद्र कुमार छोटा शंकर कुमार था वही बड़े लड़का गजेंद्र कुमार का कल मलेट्री के भर्ती का दौर का परीक्षा था ,दौर में जाने से पहले घर का कुआँ को साफ कर रहा था कि इसी बीच घटा घटा जिसे सुनकर किसी को रोंगट खड़ा हो जा रहा है ।
वही मृतक चाचा मोहन साव के दो बेटी एक छोटा बेटा है मृतक के पत्नी बेहोस पड़ी थी वही बेटी बेटा का रो रो कर बुरा हाल था ।
परिजन ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनो शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।


Conclusion:दुल्हिन बाजार PHC के डॉक्टर आनन्द ने बताया कि अस्पताल आने के पहले ही तीनो गजेंद्र कुमार शंकर कुमार मोहन साव की रास्ते मे मौत गो गया था ,उन्होंने बताया की कुआँ के गहराई में ऑक्सीजन की कमी हो ने के कारण दम घुटने से मौत होने की संभावना है ।
बाइट
1 ग्रामीण (महेश कुमार )
2 PHC डॉक्टर(डॉ आनन्द)
Last Updated : Sep 2, 2019, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.