ETV Bharat / state

राजद विधायक के भाई से रंगदारी मांगने के मामले का हुआ खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:42 PM IST

दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी गुनाह भी पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

मोतिहारीः राजद विधायक के भाई से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा मोतिहारी पुलिस ने रविवार को किया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने विधायक के भाई से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाई डॉ. शकील अहमद से अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद शकील अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

रंगदारी मांगने के मामले का हुआ खुलासा

अपराधियों ने स्वीकार की गुनाह
वहीं रंगदारी मांगे जाने का मामला थाना में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार दोनों बदमाश मुनीफ और मेराज दरपा थाना क्षेत्र के बथुअहिया गांव के रहने वाले है. वहीं एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी गुनाह भी पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Intro:मोतिहारी।राजद विधायक के भाई से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा रविवार को मोतिहारी पुलिस ने कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने दो युवक को गरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों ने विधायक के भाई से रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी है।Body:दरअसल,पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद के भाई डॉ. शकील अहमद से अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। घटना विगत 4 नवम्बर की है।रंगदारी मांगे जाने के बाद शकील अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।Conclusion:विधायक के भाई द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला थाना में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की।वैज्ञानिक आधार पर जांच के दौरान दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।गिरफ्तार दोनों बदमाश मुनीफ और मेराज दरपा थाना क्षेत्र के बथुअहिया गांव का रहने वाला है।गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी गुनाह भी पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है। बहरहाल,पुलिस ने दोनों बदमाशों को पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बाईट........उपेंद्र शर्मा....एस पी मोतिहारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.