ETV Bharat / state

Operation Muskan : मोतिहारी पुलिस ने 70 लोगों का खोया मोबाइल लौटाया, फोन पाकर खुश दिखे लोग

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी पुलिस ने एक बार फिर से 70 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाया है. खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया है. इसके तहत अबतक कुल 198 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी : बिहार के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने 70 लोगों के चेहरे पर उनकी मुस्कान वापस लौटाई है. जिला पुलिस ने खोए अथवा चोरी हुए 70 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली धारक को सौंपा. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया. अपना मोबाइल दोबारा पाकर सभी लोग काफी खुश दिखे.

ये भी पढ़ें - Operation Muskan: पुलिस ने 72 लोगों को उनका खोया मोबाइल लौटाया, फोन पाकर उत्साहित दिखे सभी

''राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी सदर राज कर रहे हैं. ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कुल 70 गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल के सत्यापन के बाद उसके असली मालिक को सौंपा गया है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

अबतक कुल 198 मोबाइल बरामद : बता दें कि पिछले जून महीने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस ने 56 और जुलाई महीने में 72 चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा था. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिला में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक कुल 198 मोबाइल बरामद किया गया है.

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर मोबाइल बरामद : जिस अभियान में कई लोगों के गायब अथवा चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया गया. जिस व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया और उसके बारे में संबंधित व्यक्ति ने थाना में सूचना दी थी. वैसे मामले में प्राथमिकता के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर 70 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.