ETV Bharat / state

एक विवाह ऐसा भी.. टापू बने घर में गूंजी शादी की शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचे दुल्हे राजा

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:02 AM IST

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी (Motihari) में बाढ़ में हुई शादी (Wedding in Flood) चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन (Bride) को पाने के लिए जल-सैलाब को पार कर नाव से बारात लेकर आया और शादी करके दुल्हन को नाव से ही ले गया. देखें रिपोर्ट.

पूर्वी चंपारण: बिहार कई जिलों में बारिश से नदियां उफान पर (Rivers in spate in Bihar) है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का पलायन जारी है. बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस दौरान शादियां भी प्रभावित हो रही हैं. लेकिन, इन दिनों बाढ़ में हुई मोतिहारी की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार, बाढ़ और विवाह: डगमगाते नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर

सैलाब के बीच शादी
जिले के ढेकहा गांव निवासी उज्जैन सहनी का गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरे होने के बाद भी उनकी बेटी की बारात नाव से आयी. दूसरी तरफ बाढ़ के पानी के बीचों-बीच स्थित उज्जैन सहनी का घर है. जिसके चारों तरफ पानी ही पानी है.

देखें वीडियो

नाव से आई बारात
शादी का शुभ मुहूर्त है इसलिए इसे टाला भी नहीं जा सकता था. लिहाजा, चारों तरफ से पानी से घिरे उज्जैन सहनी के घर पर बारात नाव के जरिए पहुंची और रस्मो-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई. महिलाओं के गीतों से पूरा इलाका गूंज रहा था. बाढ़ के पानी के बीच घिरे टापूनुमा स्थान पर शादी समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया.

ये भी पढ़ें- Video: देखिए बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर

चर्चा का विषय बनी अनोखी शादी
बता दें कि मोतिहारी जिले में गंडक नदी के किनारे सुन्दरापुर, ढेकहा, मझरिया, कढान, बैरिया गांव बसे हैं. ये गांव बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. नेपाल से पानी छोड़ने के बाद हर तरफ पानी ही पानी है. इस दौरान हर तरफ बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ में पानी के बीचों-बीच हुई इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.

Last Updated :Jun 23, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.