मोतिहारी: कोलकाता से भाग कर आए प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने ग्राम कचहरी में कराई शादी

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:37 PM IST

Etv Bharat

मोतिहारी में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी ग्राम कचहरी में करवा दी (Lover couple marriage in village court In Motihari). दोनों परिवार के सहमति से रजिस्टर्ड शादी करवाई गई. प्रेमी युगल कोलकाता से भागकर मोतिहारी पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया प्रखंड स्थित सिरौना गांव में पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम कचहरी में प्रेमी जोड़े की शादी करायी (Married In Village Court of Lovers In Motihari). ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की रजिस्टर्ड शादी कराई गई है. कोलकाता की रहने वाली लड़की चिरैया के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ भागकर उसके घर चली आई थी. लड़की के माता पिता उसे खोजते हुए लड़का के घर पहुंचे. लेकिन लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया, उसके बाद गांव वालों ने लड़का-लड़की के परिजनों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी करा दी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की शादी: मिली जानकारी के अनुसार चिरैया प्रखंड के सिरौना गांव के रहने वाले मनेश साह का पुत्र हिमांशु कुमार कोलकाता में मजदूरी करता था. वहीं उड़ीसा के रहने वाले विरंची स्वाइन भी सपरिवार कोलकाता में रहती थी और विरंची वहां काम करती थी. काम करने के दौरान हिमाशुं की आंखे विरंची की बेटी सूर्या निहारिका के साथ चार हो गई. समय के साथ दोनों के बीच का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर कोलकाता से फरार हो गए. दोनों वहां से भागकर हिमांशु के सिरौना स्थित घर पहुंच गए.

कोलकाता से भागकर गांव आए थे प्रेमी युगल: इधर अपनी बेटी को खोजते-खोजते निहारिका के माता-पिता हिमांशु के घर पहुंच गये. जहां एक दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी युगल शादी पर अड़े थे. ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम कचहरी में सरपंच कुमार सौरभ की अध्यक्षता में पंचायती हुई और लड़का-लड़की के परिजनों की सहमति से दोनों की शादी वैदिक रीति-रीवाज से कराई गई. गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गया और मंत्रोच्चार के बीच हिमांशु ने निहारिका की मांग भर दी.

परिजनों के सहमती से कराई गई शादी: प्रेमी युगल के इस शादी के गवाह सिरौना ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, पंच और सचिव समेत दर्जनों ग्रामीण बने. लड़का-लड़की के परिजनों ने लिखित बॉण्ड पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दी है. सिरौना ग्राम पंचायत के सरपंच कुमार सौरभ ने बताया कि प्रेमी युगल की ग्राम कचहरी द्वारा रजिस्टर्ड शादी करायी गई है. जिसमें लड़का लड़की के परिजनों की सहमति रही. पंचायत भवन में ही पूरे वैदिक रीति रीवाज से शादी कराई गई है.

ये भी पढ़ें- तीन दिन पहले किया था मैरिज.. पुलिस ने दोबारा करवाई प्रेमी युगल की शादी.. ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.