ETV Bharat / state

मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने थोक व्यवसायी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:14 AM IST

मोतिहारी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट (Loot On Gun Point From Shopkeeper) की है. ढ़ाका-पकड़ीदयाल रोड पर वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

Loot In Motihari
Loot In Motihari

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक थोक व्यवसायी के दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट मचाई (Loot In Motihari). बाइक से आए तीन अपराधियों ने दुकानदार और स्टाफ को हथियार के बल पर कब्जा में लिया, फिर कैश काउंटर में बिक्री के रखे लगभग पांच लाख रुपये को लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई (Crime In Motihari) है. घटना ढ़ाका-पकड़ीदयाल रोड स्थित रहमान टी एंड ड्राई फ्रूट सेंटर में घटी है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

दुकानदार को बंधक बनाकर लूट : दुकानदार शमीम अख्तर ने बताया कि वह दिनभर के बिक्री का हिसाब कर रहे थे. उसी दौरान अपराधी बाइक से आए और दुकान के एक स्टाफ को थप्पड़ मारा. उसके बाद जब शमीम ने सर उठाकर देखा, तो एक अपराधी ने शमीम पर पिस्तौल तान दिया. फिर दुकान के सभी स्टाफ और दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये और बाइक से पकड़ीदयाल की ओर फरार हो गए. दुकानदार शमीम ने बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे.

''घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अपराधी जिधर से भागे हैं. उस रास्ते की नाकेबंदी कर दी गई है. कितने की लूट हुई है इसका सही आंकलन नहीं हो सका है. इसलिए अभी कुछ बताना मुश्किल है. दुकानदार साढ़े चार से पांच लाख रुपए की लूट होने की बात बता रहे हैं. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है.''- ढाका थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.