ETV Bharat / state

VIDEO: पूजा के नाम पर अय्याशी.. स्टेज पर पैग बना खुलेआम छलकाया जाम.. बार-बालाओं के ठुमके पर रातभर हिलते रहे

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:26 AM IST

विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा आस्था और विश्वास के साथ खूब धूमधाम से हुई. इसी बीच पूर्वी चंपारण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) की धज्जियां उड़ायी जा रही है, वहीं बार बालाओं का डांस कई सवाल खड़े करता है. पढ़ें पूरी खबर.

bar girls Dance in East Champaran
bar girls Dance in East Champaran

पूर्वी चंपारण: ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा संपन्न (Saraswati Pooja 2022) हो गई है. भक्ति भाव मां विद्या दायिनी मां सरस्वती की गयी. वैसे तो बिहार सरकार ने सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन कहीं कुछ स्थानों पर इस पावन मौके पर सिर्फ इस आदेश की धज्जियां नहीं उड़ायी गयीं बल्कि जाम छलके (liquor consumption in East Champaran)और बार बालाओं का अश्लील डांस (bar girls Dance in East Champaran) भी हुआ. इसी प्रकार का एक पूर्वी चंपारण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (East Champaran Viral Video) हो रहा है.

वायरल वीडियो पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही राम गांव का है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो सरस्वती पूजा के दिन का है. इस वीडियो में एक तरफ नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रही है. एक तरफ लोग बैठकर जाम छलका रहे हैं तो वहीं पूजा के स्टेज पर बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं. कुछ लोग मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ डांस भी कर रहे हैं.

मोतिहारी में पूजा के नाम पर अय्याशी

ये भी पढ़ें: डीजे की धुन पर रातभर हिलती रही कमरिया.. नाइट कर्फ्यू के बीच बार-बालाओं का हुआ अश्लील डांस

पूजा के नाम पर शराब के नशे में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते युवाओं का वायरल वीडियो पर जिले चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वीडियो में उसी पूजा समिति के स्टेज पर बार बालाओं का अश्लील डांस भी दिखाई दे रहा है. उस स्टेज पर रात भर शराब और अश्लील डांस का दौर चलने की बात कही जा रही है. डांस कर रही बार बालाओं के साथ स्टेज पर पताही थाना का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: वर्षों बाद गूंजी किलकारी तो जश्न में भूल गए कोरोना गाइडलाइन, नर्तकियों से रात भर करवाया अश्लील डांस

सरस्वती पूजा में छलकते जाम के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांचोपरान्त सरस्वती पूजा के आयोजकों पर कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस कह रही है.

ये भी पढ़ें: 4355 करोड़ स्कैम का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह गिरफ्तार, रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा गया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.