ETV Bharat / state

मोतिहारी: युवा संवाद कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:51 AM IST

युवा संवाद कार्यक्रम
युवा संवाद कार्यक्रम

घोड़ासहन प्रखंड में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित घोड़ासहन प्रखंड में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. झरोखर पंचायत के कोरैया गांव में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

सम्मान समारोह
सम्मान समारोह

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से लोग अनजान हैं. जिसका फायदा बिचौलिया उठाते हैं और कई योजनाओं की कागजी खानापूर्ति कर जरूरतमंदों को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जाता है. जिन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी जा रही है.

कई लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में सरकार की आवास योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओं, पशु शेड योजना, तालाब खनन योजना, बकरी पालन योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसका लाभ उठाने के लिए युवकों को प्रेरित किया गया. ताकि बेरोजगार युवकों को इस योजनाओं के माध्यम से रोजगार आसानी से मिल सके. कार्यक्रम में कई किसान, श्रमिक और बुजुर्गों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.