ETV Bharat / state

मोतिहारी में कृषि सलाहकार को बनाया बंधक, महंगे दाम पर खाद की बिक्री से थे नाराज

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:37 PM IST

किसान सलाहकार नितीन कुमार
किसान सलाहकार नितीन कुमार

बिहार में खाद की कालाबाजारी और कमी से किसान परेशान हैं. इसी बीच मोतिहारी में खाद की तय कीमत से 250 से 300 प्रति बोरा वसूली से नाराज किसानों ने कृषि सलाहकार को पोल से बांधकर बंधक बना लिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी: महंगे कीमत पर खाद की बिक्री (Fertilizers Crisis In Motihari) से नाराज किसानों ने पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मठिया चौक पर किसान सलाहकार नितीन कुमार को बंधक (Motihari Kisan Salahakar Tied In Pole) बना लिया. किसान सलाहकार नितीन कुमार को रस्सी के सहारे बिजली के पोल में बांध कर बंधक बना लिया. किसानों का आरोप था कि किसान सलाहकार की मिलीभगत से दुकानदार दोगुने दाम पर खाद की बिक्री कर रहे हैं.

पढ़ें-मोतिहारी: कालाबाजारी के लिए रखा 1040 बोरा यूरिया जब्त, गोदाम सील

"किसान सलाहकार को बंधक बनाये जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैं. किसानों को समझा-बुझाकर किसान सलाहकार को मुक्त कराया गया है. साथ हीं किसानों को सरकारी दर पर खाद की बिक्री सुनिश्चत की जा रही है."- सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

मौके पर पहुंचे विभाग के वरीय अधिकारीः किसान सलाहकार को बंधक बनाये जाने की जानकारी मिलते ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसान सलाहकार को मुक्त कराया.

क्या है किसानों का आरोपः मोतिहारी के किसानों ने आरोप लगाया कि एक तो खाद की किल्लत है. दूसरी जहां-तहां अगर मिल भी रहा है तो ज्यादा कीमत वसूल की जा रही है. कृषि पदाधिकारी के अनुसार यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 265 रुपए बोरा है. लेकिन खाद दुकानदार कृषि सलाहकार से मिलकर 500 से 600 रुपए में किसानों को बेच रहे हैं.

क्या है किसानों की समस्याः किसानों ने बताया कि बारिश के आभाव में फसल बर्बाद हो रहा है. दो दिनों तक हुई बारिश से धान की फसल में कुछ जान आई. खेत में यूरिया डालना काफी जरूरी है. पहले तो यूरिया खाद नहीं मिलाता है. दुकानदार के पास जाते हैं तो खाद खत्म होने की बात कही जाती है. वहीं चोरी छुपे कुछ लोगों को मनमाने कीमत पर बेचा जाता है. खाद की कालाबाजारी किसान सलाहकार नितीन कुमार की मिली भगत से ये सब हो रहा है.

पढ़ें-यूरिया खाद की मांग को लेकर महिलाओं ने किया घंटों सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.