ETV Bharat / state

मोतिहारी: 487 एकड़ में फैले मोतीझील को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त, डीएम ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:25 AM IST

Motizheel
डीएम ने किया निरीक्षण

शहर को दो भागों में बांटने वाले मोतीझील के अतिक्रमणकारियों को खुद डीएम ने चेतावनी दी और अतिक्रमण हटा लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान लगे खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा.

मोतिहारी: बढ़ रहे प्रदूषण और गर्मी के दिनों में गिरते भूगर्भीय जल को बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने सभी पारंपरिक जल श्रोतों को पुर्नजीवित करने का निर्णय लिया है. लिहाजा सभी जलश्रोतों पर से अतिक्रमण हटाने के अलावा सूख चुके जलश्रोतों को पुराने स्वरूप में लाने का भी सरकार ने निर्देश दिया है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय मोतिहारी के ऐतिहासिकता से जुड़े मोतीझील का अतिक्रमण आगामी 14 दिसंबर से हटाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने गुरुवार को मोतीझील का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों को मोतीझील को मूल स्वरुप में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने में उनका सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मोतीझील मोतिहारी के लोगों की धरोहर है. उसे नष्ट होने से बचाना है. डीएम ने कहा कि मोतीझील का अतिक्रमण कराने में सहयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

भू-माफियाओं ने बेची जमीन
487 एकड़ में फैले मोतीझील पर भू-माफियाओं की नजर लग गयी है. भू-माफियाओं ने इसके जमीन को अंचल कार्यालय की मिलीभगत से बेचना शुरू कर दिया. उन्होंने मोतीझील के लगभग 187 एकड़ जमीन को बेच भी दिया है. जिस पर बड़े-बड़े मकान बन गए हैं. लेकिन सरकार के जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पारंपरिक जलश्रोतों के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मोतीझील का अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस लिया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में CM ने अपने सहयोगियों से पूछा क्या हाल है? तो उन्हें कुछ ये मिला जवाब...

जिसके बाद शहर को दो भागों में बांटने वाले मोतीझील के अतिक्रमणकारियों को खुद डीएम ने चेतावनी दी और अतिक्रमण हटा लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान लगे खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा.

Intro:मोतिहारी।बढ़ रहे प्रदुषण और गर्मी के दिनों में गिरते भूगर्भीय जल को बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने सभी पारम्परिक जल श्रोतों को पुर्नजीवित करने का निर्णय लिया है।लिहाजा,सभी जलश्रोतों पर से अतिक्रमण हटाने के अलावा सूख चुके जलश्रोतों को पुराने स्वरुप में लाने का भी निर्देश सरकार ने दिया है।इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिला के मुख्यालय मोतिहारी के ऐतिहासिकता से जुड़े मोतीझील का अतिक्रमण आगामी 14 दिसंबर से हटाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है।शहर को दो भागों में बांटने वाले मोतीझील के अतिक्रमणकारियों को खुद डीएम ने चेतावनी दी और अतिक्रमण हटा लेने की अपील की।अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान लगे खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूलने की बात जिलाधिकारी ने कही।


Body:डीएम ने गुरुवार को मोतीझील का निरीक्षण किया और अपने साथ मौजूद अधिकारियों को मोतीझील के मूल स्वरुप में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया।उन्होने आम लोगों से भी अपील किया कि वह मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने में उनका सहयोग करें।उन्होने कहा कि मोतीझील मोतिहारी के लोगों की धरोहर है।उसे नष्ट होने से बचाना है।जिलाधिकारी ने बताया कि मोतीझील का अतिक्रमण कराने में सहयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है।जिनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:दरअसल,487 एकड़ में फैले मोतीझील पर भूमाफियाओं की नजर लग गयी है और भूमाफियाओं ने इसके जमीन को अंचल कार्यालय के मिलीभगत से बेचना शुरु कर दिया।भूमाफियाओं ने मोतीझील के लगभग 187 एकड़ जमीन को बेच भी दिया है।जिस जमीन पर बड़े-बड़े मकान बन गए हैं।लेकिन,सरकार के जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पारम्परिक जलश्रोतों के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मोतीझील का अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस लिया है।लिहाजा,डीएम खुद मोतीझील के अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथि से दो दिनों पूर्व अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश देने के लिए निकल पड़े।
बाईट....रमण कुमार....डीएम,पूर्वी चम्पारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.