ETV Bharat / state

मोतिहारी: वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशने की कवायद, आयोजित हुआ ड्रैगन बोट रेस

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:39 PM IST

पूर्वी चंपारण जिला में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की पहल जिला प्रशासन ने शुरू की है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतीझील में ड्रैगन बोट रेस का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर की. पढ़ें पूरी खबर...

Dragon boat race
ड्रैगन बोट रेस

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला में वाटर स्पोर्ट्स (water sports) को बढ़ावा देने की पहल जिला प्रशासन ने की है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतिहारी के मोतीझील में ड्रैगन बोट रेस (Dragon Boat Race) का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने हरी झंडी दिखाकर की.

यह भी पढ़ें- खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

रोईंग क्लब के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ड्रैगन बोट रेस में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ही दूसरे जिलों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. मोतिहारी में पहली बार आयोजित हो रहे ड्रैगन बोट रेस को लेकर लोगों में खूब उत्साह था. ड्रैगन बोट रेस के ड्रैगन हीट वन में भागलपुर, ड्रैगन हीट टू में लियो लायन्स और ड्रैगन हीट थ्री में नवयुवक पुस्तकालय मोतिहारी की टीम विजयी रही. ड्रैगन बोट रेस की सफलता से उत्साहित जिलाधिकारी ने मोतिहारी में वाटर स्पोर्ट्स के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात कही.

देखें वीडियो

डीएम ने कहा, 'मोतिहारी में वाटर स्पोर्ट्स का पहला आयोजन प्रयोग के तौर पर किया गया है. आगे ऐसे कई आयोजन किए जाएंगे. पूर्वी चंपारण के साथ ही पूरे बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. धीरे-धीरे वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनको पहचान दिलानी है.'

"जिले में वाटर स्पोर्ट्स के अलावा एथलेटिक्स के अन्य खेलों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. जिला में वाटर स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएं हैं. यहां काफी संख्या में बड़ी-बड़ी झीलें हैं. इन झीलों को वाटर स्पोर्ट्स के लिए विकसित करने की योजना बनाई जा रही है."- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम, पूर्वी चंपारण

यह भी पढ़ें- 8वीं क्लास तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे, बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यालयों में लटका रहेगा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.