ETV Bharat / state

बार बाला के माथे पर तमंचा सटा कर लगाया ठुमके, स्टेज पर चढ़कर लहराई पिस्टल, देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:58 PM IST

पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर बार बालाओं के साथ भोजपुरी गाना पर ठुमका लगाते दिख रहा (Viral Video Of Youth Waving In Motihari) है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मोतिहारी में हथियार लहराते हुए युवक का डांस वीडियो वायरल
मोतिहारी में हथियार लहराते हुए युवक का डांस वीडियो वायरल

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Crime News Motihari) पुलिस के लाख दावों के बावजूद सार्वजनिक कार्यक्रमों में खुलेआम अवैध हथियार लहराने का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक बार फिर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में हथियार लिए बेखौफ होकर बार बालाओं के साथ भोजपुरी गाना पर ठुमका लगाते (Youth Waving Pistol In Motihari) दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को, फायरिंग में एक दर्शक जख्मी

आरोपी युवक को किया गिरफ्तार: हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला डांसर के साथ पिस्तौल लेकर डांस कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन हथियार बरामद नहीं हो सका है. जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. वायरल वीडियो मधुबन थाना क्षेत्र के सिरौली गांव का है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: VIDEO : ई सिवान है भइया.. यहां हाथ में कट्टा और बार बालाओं का ठुमका सब खुलेआम है!

पिस्तौल लेकर स्टेज पर चढ़ा युवक: जानकारी के मुताबिक सिरौली गांव के रहने वाले बंशी लाल सहनी के बेटे की शादी है. जिसको लेकर बीते गुरुवार की रात पूजा मटकोर का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए महिला डांसरों के साथ ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था. जैसे-जैसे रात बीतने लगी. ऑर्केस्ट्रा में भोजपुरी अश्लील गानों पर महिला डांसरों का डांस होने लगा. इसी क्रम में एक भोजपुरी गाने पर महिला डांसर डांस कर रही थी. तभी एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए स्टेज पर चढ़ गया.

"हथियार के साथ बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो मिलने के बाद मौके पर छापेमारी की गई और वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में युवक ने केसरिया थाना क्षेत्र के बिसधरी गांव का रहने वाला बताया है. पिस्तौल की बरामदगी को लेकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है" - राजेश कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष

हथियार लहराते वीडिया वायरल: इसके बाद युवक पिस्तौल को लहराते हुए महिला डांसर के साथ ठुमका लगाने लगा. महिला डांसरों के साथ पिस्तौल लिए युवक का वीडियो वहां मौजूद लोग बना रहे थे और वह बेखौफ होकर डांस कर रहा था. वीडियो बना रहे लोगों में से किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो मिलते ही मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शादी वाले घर में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक अफरोज आलम केसरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.