ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में युवक का हाथ बांधकर घसीटा फिर की पिटाई, शराब पीकर घर में घुसने का था आरोप

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 9:26 AM IST

युवक की बांधकर पिटाई
युवक की बांधकर पिटाई

मोतिहारी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति एक युवक का हाथ बांधकर उसे घसीटते हुए दिख रहा है. वहीं, युवक की पिटाई भी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का हाथ बांध कर उसकी पिटाई की जा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक का हाथ बांध कर पिटाई कर रहा अधेड़ दिख रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसे छोड़ देने के लिए कहते हुई सुनाई दे रहे हैं. फिर स्थानीय चौकीदार को बुलाने की बात कर रहा है. उसके बाद उस युवक का हाथ खोल कर उसे भगा दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News : नवगछिया में मनचले का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया.. खूंटे से बांधकर हुई पिटाई

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: पिटाई खा रहे युवक की पहचान शिवहर जिला के कटसरी गांव के रहने वाले अरविंद झा के रूप में हुई है. जबकि हाथ बांधकर घसीटते हुए पिटाई कर रहा शख्स पताही थाना क्षेत्र के सुग्गापीपर गांव का रहने वाला शंकर साह बताया जा रहा है. वायरल वीडियो तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है.

शिवहर का रहने वाला है युवक: मिली जानकारी के अनुसार सुग्गापीपर गांव के रहने वाले शंकर साह के घर में अरविंद झा चुपचाप घुसा हुआ था. इसी दौरान शंकर साह घर लौटे और घर में अरविंद को देख उसे पकड़ लिया, उसके बाद शंकर साह ने अरविंद पर शराब पीकर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए हाथ बांध कर रोड पर घसीटा. शंकर साह ने आरविंद की पहले खूब पिटाई की, फिर उसे छोड़ दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना के संबंध में पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है, जो सुग्गापीपर गांव का बताया जा रहा है, लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर थाना पर नहीं आया है. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करायी जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

"एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है, जो सुग्गापीपर गांव का बताया जा रहा है, लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर थाना पर नहीं आया है. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करायी जा रही है."- पताही थानाध्यक्ष

Last Updated :Aug 14, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.