ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले- 'महागठबंधन में बननी चाहिए कॉर्डिनेशन कमेटी'

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:52 PM IST

बिहार कांग्रेस नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Congress state president Akhilesh Singh) ने अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत किया जाएगा. पिछले 30साल से बिहार में कांग्रेस बहुत पीछे चल रही है. उन्होंने महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाये जाने की बात भी कही. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह

पटना: बिहार कांग्रेस नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आज सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी ने हमें जो पद दिया है उसमें काफी चुनौती है. पिछले 30साल से बिहार में कांग्रेस बहुत पीछे चल रही है. मेरा पहला काम होगा संगठन को मजबूत करना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee in mahagathbandhan) बने, जिससे की एक दल से दूसरे दल के बीच में जो संवादहीनता है वह खत्म हो.

इसे भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस की कमान मिलने के बाद दिल्ली से लौटे अखिलेश सिंह, पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

बांका से भारत जोड़ो यात्राः अखिलेश सिंह ने कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष बनते ही संगठन का काम शुरू कर दिये हैं. प्रखंड अध्यक्ष के पद को लेकर घोषणा भी कर दी है. जल्द ही जिला अध्यक्ष पद की घोषणा की जाएगी. पार्टी के नेताओ से इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बिहार में बांका जिले से 28 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा जिस दिन शुरू होगी उस दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचेंगे.

पटना में रैली का आयोजनः यह यात्रा बांका जिला से शुरू होकर बोधगया तक चलेगी. इस यात्रा के क्रम में पटना के गांधी मैदान में एक रैली का भी आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा. सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शिरकत करेंगे. अखिलेश सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जो बिहार में शुरू होगी उसका अंतिम पड़ाव गया है. गया में भी समापन के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा रैली की जाएगी. इसकी भी तैयारी हम लोग कर रहे हैं. उस कार्यक्रम में राहुल गांधी को बुलाने की बात चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

दो और मंत्री पद की मांगः बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक है. लेकिन हम चाहते हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बने, जिससे की एक दल से दूसरे दल के बीच में जो संवादहीनता है वह खत्म हो. इसको लेकर प्रयास होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की कि फिलहाल कांग्रेस भी नीतीश सरकार में है और दो मंत्री पद ही कांग्रेस को दिए गए हैं, संख्या बल के अनुसार मंत्री पद भी बढ़ाया जाए. हम चाहते हैं कि कांग्रेस के 2 विधायकों को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाए. इन सब बातों को भी हम महागठबंधन के नेताओं के बीच में रखेंगे. बिहार में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो इसके लिए काम करेंगे.

बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक है. लेकिन हम चाहते हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बने, जिससे की एक दल से दूसरे दल के बीच में जो संवादहीनता है वह खत्म हो. इसको लेकर प्रयास होनी चाहिए. कांग्रेस भी नीतीश सरकार में है. दो मंत्री पद ही कांग्रेस को दिए गए हैं, संख्या बल के अनुसार मंत्री पद भी बढ़ाया जाए-अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.