ETV Bharat / state

RPF के IG ने दरभंगा स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने का दिया निर्देश

पर्व और त्योहार को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एस. मयंक ने दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया.

दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण
दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:56 PM IST

दरभंगा: छठ महापर्व (Chhath Puja) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ के महानिरीक्षक एस मयंक (RPF IG S Mayank) ने दरभंगा जंक्शन का जायजा लिया. आईजी ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा. उन्होंने सुरक्षा के अलावा यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान देने के लिए कहा. इस दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर अधिकारियों के साथ बैठक हुई और पर्व-त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक और शराब कांड? मुजफ्फरपुर में 4 की संदिग्ध मौत, 5 गंभीर

रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एस. मयंक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा रेलवे की सबसे बड़ी जवाबदेही है. वह लगातार प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर और पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर खास ध्यान देने की जरूरत है. जो लोग यहां दूसरे राज्यों से आ रहे हैं या फिर यहां से दिल्ली, पंजाब या मुंबई जैसे शहरों को जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि पर्व और त्योहार के दौरान दरभंगा स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. दीपावली और छठ पर्व को लेकर इन दिनों स्टेशन पर गाड़ियां खचाखच भरी हुई आ रही हैं. जिसके चलते सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस और आरपीएफ काफी सतर्क है. इसी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ के आईजी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- बक्सर में 15 दिनों में चार लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब या बीमारी.. सस्पेंस बरकरार

दरभंगा: छठ महापर्व (Chhath Puja) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ के महानिरीक्षक एस मयंक (RPF IG S Mayank) ने दरभंगा जंक्शन का जायजा लिया. आईजी ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा. उन्होंने सुरक्षा के अलावा यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान देने के लिए कहा. इस दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर अधिकारियों के साथ बैठक हुई और पर्व-त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक और शराब कांड? मुजफ्फरपुर में 4 की संदिग्ध मौत, 5 गंभीर

रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एस. मयंक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा रेलवे की सबसे बड़ी जवाबदेही है. वह लगातार प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर और पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर खास ध्यान देने की जरूरत है. जो लोग यहां दूसरे राज्यों से आ रहे हैं या फिर यहां से दिल्ली, पंजाब या मुंबई जैसे शहरों को जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि पर्व और त्योहार के दौरान दरभंगा स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. दीपावली और छठ पर्व को लेकर इन दिनों स्टेशन पर गाड़ियां खचाखच भरी हुई आ रही हैं. जिसके चलते सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस और आरपीएफ काफी सतर्क है. इसी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ के आईजी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- बक्सर में 15 दिनों में चार लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब या बीमारी.. सस्पेंस बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.