ETV Bharat / state

दरभंगा आयुर्वेद कॉलेजः ओपीडी सेवा का संजय सरावगी ने किया उद्घाटन, भवन निर्माण के लिए 1 अरब 95 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:52 PM IST

दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज (Ayurveda College Darbhanga) के भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 1 अरब 95 करोड़ 63 लाख 34 हजार रुपये की मंजूरी दी है. इसकी जानकारी कॉलेज का निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी ने दी.

ओपीडी सेवा का संजय सरावगी ने किया उद्घाटन
ओपीडी सेवा का संजय सरावगी ने किया उद्घाटन

दरभंगाः नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज का निरीक्षण (Inspection of Ayurveda College) कर कॉलेज में ओपीडी सेवा का उद्घाटन (Sanjay Saraogi inaugurated OPD service) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के लिए बिहार सरकार ने 1 अरब 95 करोड़ 63 लाख 34 हजार रुपये की मंजूरी दी है. इस पैसे से आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल का नया भवन बनेगा और अध्ययन की आधुनिक संरचना खड़ी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार में पहली बार महाराष्ट्र से आयी महिला पुरोहितों ने कराई शादी, BJP MLC की बेटी अदिति बनी दुल्हन

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि यह आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल दुनिया के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है. उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना 1878 ईस्वी में दरभंगा राज की दान की हुई जमीन और पैसे से हुई थी. बिहार सरकार ने इसके नए भवन और यहां आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए 1 अरब 95 करोड़ 64 लाख 34 हजार रुपये मंजूर किए हैं.

देखें वीडियो

विधायक ने कहा कि जल्द ही इसका टेंडर होगा और भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आयुर्वेद कॉलेज में आज से ओपीडी की सेवा शुरू हुई है. इससे आम लोगों को काफी लाभ होगा. वहीं, राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 2004 से बंद पड़ी बीएएमएस की पढ़ाई अगले साल से शुरू हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि 60 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया गया है. मार्च तक कॉलेज का निरीक्षण हो जाएगा और जुलाई सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

प्रो. डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने ये भी कहा कि दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में योग, मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, कंपाउंडरी और मेडिसिनल प्लांट्स में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना को आवेदन किया गया है. अगर इन 4 पाठ्यक्रमों की अनुमति मिल जाती है तो यह देश में अपनी तरह की पहली संस्थान होगी, जहां इतने विषयों की पढ़ाई होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.