ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार महाराष्ट्र से आयी महिला पुरोहितों ने कराई शादी, BJP MLC की बेटी अदिति बनी दुल्हन

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:44 PM IST

बिहार में पहली बार महिला पंडित (Wedding Rituals By Female Priests In Bihar) ने शादी कराई है. भाजपा के विधान परिषद सदस्य संजय पासवान की बेटी प्रो. अदिति नारायणी की शादी कराने के लिए दो महिला पुरोहितों को महाराष्ट्र से पटना बुलाया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

Wedding Rituals By Female Priests In Bihar
Wedding Rituals By Female Priests In Bihar

पटना: बिहार में शादियों का मौसम है और बड़े पैमाने पर राज्य के अंदर कोरोना संकट के बाद शादी विवाह का आयोजन हो रहा है. बिहार में ज्यादातर शादियां तो पारंपरिक अंदाज में होती है लेकिन, एक शादी ऐसी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. भाजपा के कद्दावर नेता और विधान पार्षद संजय पासवान की बेटी अदिति नारायणी (BJP Leader Daughter Marriage) ने अपनी शादी महिला पंडितों के द्वारा कराने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

अदिति नारायणी (Sanjay Paswan Daughter Marry) ने बड़े ही जद्दोजहद के बाद महाराष्ट्र के 2 महिला पंडितों की तलाश की और विवाह के मौके पर उन्हें राजधानी पटना आमंत्रित किया. अदिति की शादी वैसे तो वैदिक तरीके से हो रही है लेकिन खास बात यह है कि हिंदू परंपराओं के विपरीत शादी दिन में ही रचाई गई.

देखिए रिपोर्ट

दुल्हन बनी अदिति नारायणी ने कहा कि, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं. सामाजिक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का ख्याल रखते हुए मैंने महिला पुरोहितों से विवाह संपन्न कराने का फैसला लिया. बहुत घूमने के बाद महाराष्ट्र में मुझे महिला पुरोहित मिली.

"जब हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो, सबसे जरूरी है सांस्कृतिक सशक्तिकरण. महिलाओं को इस क्षेत्र में भी आगे लाना जरूरी है. मैंने सोचा अपनी शादी से ही शुरूआत किया जाए. हालांकि महिला पंडितों को काफी ढूढना पड़ा. महाराष्ट्र में आखिरकार मुझे महिला पुरोहित मिली."- अदिति नारायणी, संजय पासवान की बेटी

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!

एमएलसी आवास परिसर में उत्सवी माहौल है और उत्सवी माहौल में अदिति की शादी राज सिंह से रचाई जा रही है. अदिति पेशे से प्रोफेसर हैं, जबकि राज सिंह एडवोकेट और व्यवसाई हैं. संजय पासवान ने कहा कि विवाह समारोह में महिलाओं की प्रमुखता है. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए हमने महिला पंडित को बुलाया है और खुशी में चार चांद महिला बैंड लगा रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार में आम तौर पर पुरुष पुरोहित ही शादी विवाह संपन्न कराते हैं. पहली बार महिला पुरोहित से बिहार में शादी संपन्न कराई गई. संजय पासवान की पुत्री आदिति ने महिला सशक्तिकरण को दिशा देने के लिए महिला पुरुषों से शादी रचाने का फैसला लिया और बहुत तलाशने के बाद आदित्य को महाराष्ट्र में महिला पुरोहित मिली.

महिला पुरोहित गौरी कुंटे ने कहा कि, यह बदलाव का दौर है और हम लोग विधवा महिला को भी सम्मान देते हैं. मैं मुंबई से आई हूं. महिला पुरोहित पहली बार बिहार में विवाह समारोह संपन्न करा रही है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है. वहीं महिला पुरोहित वृंदा दांडेकर ने कहा कि, हम वैदिक विधि विधान से विवाह संपन्न करा रहे हैं और यह शादी दिन में ही संपन्न हो रही है.

"हम मुंबई से आए हैं. अदिति की शादी कराने के लिए हम यहां पहुंचे हैं. पासवान जी ने हमें महाराष्ट्र से बिहार आने का मौका दिया. हमें बहुत अच्छा लग रहा है."- गौरी, महिला पुरोहित

"अदिति नारायणी की शादी कराने हम आए हैं. वैदिक पद्धति से शादी करा रहे हैं. सारी विधि कराई जाएगी. शाम को अदिति की शादी उनकी परंपरा से होगी."- वृंदा, महिला पुरोहित

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

दरअसल, एमएलसी संजय पासवान की बेटी अदिति नारायणी जेएनयू की रिसर्च स्टूडेंट रहीं हैं. वह महिला सशक्तीकरण के विषयों पर लगातार काम करती रही हैं. यही वजह है कि अपनी शादी को कुछ अलग ढंग से प्रस्तुत कर सामाजिक जागृति लाने की कोशिश की है. अदिति की शादी में बड़-बड़े मेहमान पहुंचे हैं लेकिन यहां सबसे खास महिला पुरोहितों का उपस्थित होना है. महिला पंडितों द्वारा अदिति नारायणी और राज सिंह की शादी कराई गई. महाराष्ट्र के थाणे जिला की गौरी खुंटे और वृंदा दांडेकर से दोनों महिला पुरोहित हैं.

संजय पासवान ने कहा कि, विवाह समारोह में महिलाओं की प्रमुखता है. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए हमने महिला पंडित को बुलाया है और खुशी में चार चांद महिला बैंड लगा रही है.

"महिला केंद्रित, महिला पुरोहित द्वारा, महिला बैंड द्वारा यह शादी खास है. बिहार के लिए इससे अच्छा महिला दिवस हो नहीं सकता है."- संजय पासवान, एमएलसी व अदिति के पिता

अदिति को वैदिक रीति से शादी कराने वाली महिला पुरोहित चाहिए थीं. इसके लिए अदिति ने बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी की महिला पुरोहितों से संपर्क किया. लेकिन, पता चला वो वैदिक रीति रिवाज से शादी नहीं करातीं तो फिर उन्होंने महाराष्ट्र की गौरी खुंटे से संपर्क किया और वह यहां आने के लिए मान गईं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.