ETV Bharat / state

दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:51 PM IST

दरभंगा में तीन लोगों जिंदा (Darbhanga Burnt Alive Case) जलाने मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र मधुबनी से गिरफ्तार किया गया है. जानें इस केस में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई है.

3 लोगों को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
3 लोगों को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा: इसी महीने 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में जेसीबी से मकान तोड़ने और तीन लोगों को जिंदा जलाने (Land Mafia Burnt Three people alive) मामले का मुख्य आरोपी शिवकुमार झा गिरफ्तार (Main Accused Arrested Of Darbhanga Burnt Alive Case) कर लिया गया है. पुलिस ने उसे भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके के मधुबनी के सहार घाट के पास से गिरफ्तार किया है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने कहा कि कांड के बाद से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अशोक कुमार बताते हैं कि इसके लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. वह टीम टेक्निकल टीम के सहयोग से शिवकुमार झा को ट्रैस करने की कोशिश कर रही थी. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि शिवकुमार झा मधुबनी जिला के सहार घाट के इलाके में छिपा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल

प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 फरवरी को भू माफियाओं ने एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद 40 अज्ञात लोग इस मामले में आरोपी बनाए गए थे. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 लोगों की पहचान की गई, जिनमें से 8 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद तिरुपति नामक एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर से गिरफ्तार किया.

भू-माफियाओं के द्वारा अंजाम दिए गए इस घटना में निक्की नाम की युवती, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और उनके बड़े भाई संजय झा को जिंदा जला दिया गया था. जिसमें संजय और पिंकी की हालत काफी गंभीर हो गई. इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन पिंकी के पेट में पल रहे बच्चे के साथ संजय ने भी दम तोड़ दिया था. खुद निक्की का भी अभी इलाज चल रहा है.

दरअसल, जमीन विवाद का एक मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है. दावेदारी संजय झा और गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शिवकुमार झा के बीच है. इस बीच 10 फरवरी की देर शाम करीब 25 की संख्या में आए माफियाओं ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. मामले में अब तक एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज चुकी है. इधर, थाना स्तर पर मामले की जांच में शिथिलता और अन्य आरोपों के चलते एसएसपी ने नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

मामला काफी तूल पकड़ चुका है. सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने के सरकार के तमाम दावे को चुनौती देते हुए अपराधी इस कदर घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो कई सवालिया निशान छोड़ रहे हैं. लिहाजा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.